हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ की क्लासिकल फैंटेसी मूवी अलादीन अगले साल 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मूवी का पहला पोस्टर सामने आया है. जिसमें विल स्मिथ जिनी के रोल में नजर आ रहे हैं. उन्हें जिनी के रोल में देखना बेहद रोमांचक है. वे पहली बार जिनी की भूमिका बड़े पर्दे पर निभाएंगे. फिल्म को Guy Ritchie ने डायरेक्ट किया है.
मैगजीन एंटरटेनमेंट वीकली ने अलादीन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. रोमांटिक फैंटेसी में विल स्मिथ के अलावा मेना मसूद और नाओमी स्कोट भी अहम रोल में हैं. मेना मसूद अलादीन और नाओमी प्रिंसेस जैसमीन के रोल में दिखेंगी. मूवी के रिलीज हुए पोस्टर में पूरा ध्यान विल स्मिथ ही खींचते हैं. देश विदेश में इंटरनेशनल स्टार का लुक चर्चा में बना हुआ है.
विल स्मिथ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के पोस्टर शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर अलादीनके लुक की खूब चर्चा है.
LEMME OUT!! 🧞 Can’t wait for y’all to see Me BLUE! :-) #aladdin
This is what it looks like when Genie tells #Aladdin what he wants for Christmas. Thanks @EW for the exclusive pics and interview! pic.twitter.com/nukhzYscu3
— Mena Massoud (@MenaMassoud) December 19, 2018
Advertisement
बता दें कि विल स्मिथ दी परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस, आई एम् दी लीजेंड, सेवन पाउंड्स, फोकस, आई रोबोट और हिच जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.