scorecardresearch
 

शेक्सपियर को समर्पित है 'और देवदास'

जाने-माने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'और देवदास' मशहूर लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय और महान नाटककार विलियम शेक्सपियर को समर्पित है.

Advertisement
X
विलियम शेक्सपियर (फाइल फोटो)
विलियम शेक्सपियर (फाइल फोटो)

जाने-माने डायरेक्टर सुधीर मिश्रा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म 'और देवदास' मशहूर लेखक शरतचंद्र चट्टोपाध्याय और महान नाटककार विलियम शेक्सपियर को समर्पित है.

Advertisement

सुधीर ने 'मुंबई मंत्र सिनेराइज स्क्रीनराइटिंग प्रोग्राम 2015' के मौके पर मीडिया को बताया, 'यह एक नाटकीय फिल्म है. मैंने फिल्म शरतचंद्र बाबू और शेक्सपियर को समर्पित कर दी है. यह भारत के राजनीति माहौल की बैकग्राउंड में रची-बसी है और यह राजनीतिपूर्ण फिल्म है.'

उन्होंने कहा कि वह 'अग्ली' फिल्म से चर्चाओं में आए राहुल भट्ट के साथ 'और देवदास' बना रहे हैं. इसमें ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और सौरभ शुक्ला भी हैं.

शरतचंद्र द्वारा लिखित मशहूर उपन्यास 'देवदास ' के कई भाषाओं के वर्जन आ चुके हैं. 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार और शाहरुख खान को लेकर भी 'देवदास' फिल्म बन चुकी है, जिन्हें बहुत सराहा गया है.

इनपुट:IANS

 

Advertisement
Advertisement