अहमद खान के निर्देशन में बनी टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी 3 इस शुक्रवार पर्दे पर रिलीज हो रही है. टाइगर श्रॉफ के हैरअंगेज स्टंट सीन्स, श्रद्धा-टाइगर की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस के बीच हॉट टॉपिक बनी हुई है. फिल्म के पहले दिन रिकॉर्डतोड़ कमाई करने का अनुमान है. बागी 3 इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ सकती है.
इकॉनमिक्स टाइम्स ने सीनियर ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श से बागी 3 के बिजनेस को लेकर बातचीत की. उनके मुताबिक बागी 3 पहले दिन बंपर कमाई कर सकती है. पहले दिन की कमाई पर तरण आदर्श ने कहा- बागी फ्रेंचाइजी टाइगर श्रॉफ के ब्रैंड के नाम से जानी जाती है. ये फ्रेंचाइजी यूथ के बीच पॉपुलर है. अगर बागी की पिछली इंस्टॉलमेंट्स को देखें तो बागी 2 गुड फ्राइडे के दिन रिलीज हुई थी. इसने पहले दिन 25 करोड़ के करीब कमाए थे. बागी 3 यकीनन ही पहले दिन 25 करोड़ से ज्यादा कमाई करेगी.
जब फिल्मों में मेल स्टार्स को पछाड़ वाहवाही लूट ले गईं एक्ट्रेसेज, निभाए दमदार रोल
बागी 2 के फर्स्ट डे कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ेगी बागी 3?
टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्म वॉर ने 50 करोड़ के आंकड़े के साथ ओपनिंग की थी. ये मूवी टाइगर श्रॉफ की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. मगर वॉर में ऋतिक रोशन भी मेन लीड थे. अगर बतौर सोलो हीरो टाइगर की हाईएस्ट ओपनर फिल्म की बात की जाए तो इस कैटेगरी में बागी 2 का नाम सबसे ऊपर है. बागी फ्रेंचाइजी का क्रेज देखकर लगता है कि बागी 3 शानदार ओपनिंग करेगी. चाहे बागी 3 नॉन हॉलिडे रिलीज है लेकिन पहले हफ्ते में मूवी को होली की छुट्टियों का फायदा मिलेगा.
View this post on Instagram
Hope I come out of this in one piece. #baaghi3 #promotions #march6 #seeyouincinemas
टाइगर की बागी 3 पर चली सेंसर की कैंची, हटाए श्रद्धा के गालियों वाले सीन
वहीं ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, बागी 3 पहले दिन 20-25 करोड़ के साथ खाता खोल सकती है. मालूम हो बागी ने पहले दिन 11.94 करोड़ कमाए थे. फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 78 करोड़ था. वहीं बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ कमाए थे और मूवी का लाइफटाइम कलेक्शन 164 करोड़ था. रिपोर्ट्स हैं कि बागी 3 देशभर में 3 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.