पांच साल पहले 10 जुलाई 2015 को भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली द बिगनिंग रिलीज हुई थी. इस फिल्म को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. दो साल बाद 2017 में इसका दूसरा पार्ट बाहुबली द कनक्लूजन भी रिलीज किया गया और इसने भी ताबड़तोड़ कमाई की. बाहुबली सीरीज का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्म के पांच साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर फिल्म के ओरिजिनल वर्जन का एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है.
तमन्ना ने वीडियो को एडिट करने वाले का भी शुक्रिया अदा किया है. वे लिखती है- 'बाहुबली द बिगनिंग के 5 साल...@kyarlagadda द्वारा की गई शानदार एडिटिंग.' तमन्ना के इस पोस्ट पर फैंस ने भी जमकर कमेंट किया था. यूजर्स ने इसमें फिल्म के अलावा एक्ट्रेस की भी तारीफ की थी. उन्होंने लिखा- 'तमन्ना मेरे फिल्म देखने का सबसे बड़ा कारण आप थीं....मैं आपके डांस और एक्टिंग का बहुत बड़ा फैन हूं. हमेशा ऐसी ही रोशन रहें.'
View this post on Instagram
तमन्ना के अलावा फिल्म के लीड एक्टर साउथ स्टार प्रभास ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. सोशल मीडिया पर फैंस ने भी जमकर कमेंट किया था.
View this post on Instagram
Feeling nostalgic😉 @kyarlagadda17 #5YearsOfBaahubali The Beginning
पलक तिवारी से भद्दी बातें करते थे अभिनव कोहली, श्वेता की दोस्त ने किया खुलासा
कुछ समय पहले अप्रैल में फिल्म के क्रू और कास्ट ने बाहुबली द कनक्लूजन यानी बाहुबली 2 के तीन साल पूरे होने का जश्न मनाया था. प्रभास ने फिल्म के सेट से फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे. उन्होंने लिखा था- 'बाहुबली 2 सिर्फ एक फिल्म नहीं थी जिसे देश ने प्यार दिया पर मेरे जीवन की सबसे बड़ी फिल्म भी थी. और मैं अपने फैन्स, टीम, डायरेक्टर एसएस राजामौली का शुक्रगुजार हूं जिसने इसे मेरे यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक बनाया.'
सुशांत की मौत पर ऋचा चड्ढा को किया ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
बता दें बाहुबली द बिगनिंग 10 जुलाई 2015 को और बाहुबली द कनक्लूजन अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में रिकॉर्ड बना दिया था. इसे तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में बनाया गया था. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, रम्या कृष्णन, सत्याराज, राणा दग्गुबती, एम नस्सार ने मुख्य भूमिका निभाई थी.