डायरेक्टर एस एस राजमौली के ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'बाहुबली' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को सोमवार को मुंबई के एक थिएटर में लॉन्च किया गया.
इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की पूरी स्टार कास्ट राणा डग्गुबत्ती, तमन्ना , एस एस राजामौली मौजूद थे. इसके
अलावा इस फिल्म के हिंदी थिएट्रिकल वर्जन को पेश करने वाले के लिए निर्माता, निर्देशक करण जौहर भी मौजूद थे. करण ने इस
फिल्म के बारे में ट्वीट भी किया,
Proud to present India's Biggest Motion Picture! Watch the #BaahubaliTrailer http://t.co/pr2tbC23i0 @ssrajamouli @dharmamovies
— Karan Johar
(@karanjohar) June 1,
2015
फिल्म 'बाहुबली' दो पार्ट में बनी है. यह फिल्म एक ऐतिहासिक कहानी पर बेस्ड है जिसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी
फिल्म बताया जा रहा है. बाहुबली में प्रभास, राणा दुग्गुबत्ती , अनुष्का शेट्टी , तमन्ना, सुदीप और साऊथ के कई अन्य कलाकार शामिल
हैं. यह फिल्म 10 जुलाई 2015 को रिलीज होगी.
देखें फिल्म 'बाहुबली' का ट्रेलर: