scorecardresearch
 

फिल्म बेबी का पैपॉन का गाया रोमांटिक गाना, ‘मैं तुझसे प्यार नहीं करता’ रिलीज

ये हैं एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी के एक रोमांटिक नंबर के बोल. इस गाने को लिखा है मनोज मुंतसिर ने. गाया है पैपॉन ने. संगीत है एमएम क्रीम का. गाना फिल्माया गया है अक्षय और मधुरिमा तुली के ऊपर

Advertisement
X
फिल्म बेबी का गाना, मैं तुझसे प्यार नहीं करता
फिल्म बेबी का गाना, मैं तुझसे प्यार नहीं करता

‘मैं तुझसे प्यार नहीं करता,
पर कोई ऐसी शाम नहीं,
जब मैं अपनी तनहाई में,
तेरा इंतजार नहीं करता.’
ये हैं एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी के एक रोमांटिक नंबर के बोल. इस गाने को लिखा है मनोज मुंतसिर ने. गाया है पैपॉन ने. संगीत है एमएम क्रीम का. गाना फिल्माया गया है अक्षय और मधुरिमा तुली के ऊपर
फिल्म बेबी में लीड रोल में हैं अक्षय कुमार, राणा डुग्गूबाती, केके मेनन और तापसी पन्नू. इसे ए वेडनेसडे और स्पेशल 26 फेम नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. बेबी 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.
गाना, मैं तुझसे प्यार नहीं करता

Advertisement
Advertisement