एक्शन थ्रिलर ‘बेबी’ का अगला गाना ‘बेपरवाह’ रिलीज हो गया है. इसमें ईशा गुप्ता अपनी मादक अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. यह एक प्रमोशनल वीडियो है. इसमें कभी ईशा गुप्ता नजर आती हैं और कभी फिल्म बेबी के तमाम सीन. गाना अंडर कवर एजेंटों की मुश्किलों को बयान करता है. यह कहता है कि गर बेपरवाह हो जाएं तो...
इस गाने को लिखा है मनोज मुंतसिर ने. गाया है अपेक्षा दांडेकर ने. साथ में स्वर हैं मीत ब्रदर्स और अंजान. संगीत भी इन्हीं का है.
फिल्म बेबी को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. इसमें लीड रोल में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, राणा डुग्गूबाती और केके मेनन हैं. यह 23 जनवरी को रिलीज होगी.
देखें, सुनें गाना बेपरवाह हो जाएं तो