अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेबी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अक्षय एक्शन स्टार के नए अवतार में नजर आ रहे हैं. ज्यादातर रोमांटिक कॉमेडी फिल्में करने वाले अक्षय इस फिल्म में कई एक्शन ट्रिक्स करते नजर आएंगे.
कुछ दिन पहले ही इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी थी. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला. फिल्म के हैशटैग 'Waiting for BABY Trailer' ने करीब 14 दिनों तक ट्रेंड किया था .
इस एक्शन फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनुपम खेर, डैनी और राणा डुग्गूबती जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी.फिल्म