वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और यामी गौतम की क्राइम थ्रिलर 'बदलापुर' ने पहले वीकएंड पर 24 करोड़ रुपये की कमाई की है.
ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म की ओपनिंग कुछ खास नहीं रही. इसने शुक्रवार को 7 करोड़ रुपये कमाए. शनिवार को ज्यादातर अच्छे रिव्यू और सोशल साइट्स पर चर्चा के बाद फिल्म का कारोबार कुछ सुधरा. शनिवार और रविवार को बदलापुर की किटी में क्रमशः 8.75 और 8.25 करोड़ रुपये आए. रविवार को भारत का साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच भी था. इसका भी फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा होगा.
फिल्म 'बदलापुर' को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वह जॉनी गद्दार, एक हसीना थी और एजेंट विनोद जैसी फिल्में बना चुके हैं.