वरुण धवन स्टारर फिल्म 'बदलापुर' का नया गाना 'जुदाई' रिलीज हो गया है. इस गाने में वरुण अपनी पत्नी की मौत के गम में डूबे नजर आ रहे हैं. आंखों में पानी भर देने वाले इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह और रेखा भारद्वाज ने. इसे कंपोज किया है सचिन जिगर ने. गाने के वीडियो में वरुण धवन अपनी बीती यादों को याद करते हुए बेहद डिप्रेस नजर आ रहे हैं. वीडियो में वरुण की पत्नी का रोल अदा कर रहीं यामी गौतम की झलकिंया भी दिखाई गई हैं. 20 फरवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को इरोज इंटरनेशनल कंपनी, दिनेश विजान की मैडोक फिल्म्स प्रोडक्शन एक साथ मिलकर बना रहे हैं.
देखें फिल्म बदलापुर का गाना 'जुदाई':