नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पहले रिलीज हुई फिल्म 'मेरी कॉम' को अपनी अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म बताया था. उन्होंने अब नई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के बारे में कहा है कि यह उनकी एक्टिंग की काबलियत का इम्तहान ले रही है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' प्रियंका की पहली ऐतिहासिक फिल्म है. प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया, 'यह मेरी पहली ऐतिहासिक फिल्म है और एक ऐसी फिल्म करना बहुत मुश्किल है, जो एक ऐसी घटना की कहानी कहती है जो करीब 500 साल पहले हुई थी. यह रोल बेहद मुश्किल है.'
फिल्म की कहानी मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम और उसकी दूसरी पत्नी मस्तानी की लव स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म में प्रियंका बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा लीड रोल में दीपिका पादुकोण भी हैं, जो कि फिल्म में बाजीराव का रोल कर रहे रणवीर सिंह की दूसरी पत्नी के रोल में नजर आएंगी.
- इनपुट IANS