scorecardresearch
 

रिलीज के 24 घंटे के भीतर 'बैंग बैंग' के ट्रेलर को मिले 23 लाख प्रशंसक

रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'बैंग बैंग' का ट्रेलर हिट हो चुका है. ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे के भीतर इसे 23 लाख लोगों ने देखा है. बुधवार सुबह आठ बजे यूट्यूब पर जारी हुई फिल्म की झलक को अब तक 24 लाख लोगों ने सराहा है. प्रशंसकों का यह आंकड़ा अब भी आगे बढ़ रहा है.

Advertisement
X
फिल्म 'बैंग बैंग' हॉलीवुड फिल्म 'नाइड एंड डे' से प्रभावित है
7
फिल्म 'बैंग बैंग' हॉलीवुड फिल्म 'नाइड एंड डे' से प्रभावित है

रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'बैंग बैंग' का ट्रेलर हिट हो चुका है. ट्रेलर रिलीज के 24 घंटे के भीतर इसे 23 लाख लोगों ने देखा है. बुधवार सुबह आठ बजे यूट्यूब पर जारी हुई फिल्म की झलक को अब तक 24 लाख लोगों ने सराहा है. प्रशंसकों का यह आंकड़ा अब भी आगे बढ़ रहा है.

'बैंग बैंग' में रितिक ने 120 कारों के साथ की शूटिंग

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स हैं. इसमें मारधाड़ और विस्फोटों के दृश्यों की भरमार है. रितिक और कटरीना के लुक की भी तारीफ हो रही है. प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर सरीखे स्टार दोस्तों ने लीड जोड़ी की केमेस्ट्री की प्रशंसा की है.

सुबह पांच बजे तक कटरीना संग रोमांस करते रहे रितिक

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'बैंग बैंग' का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है. यह इस साल की सबसे बड़ी एक्शन-रोमांटिक फिल्म बताई गई है. फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement