कटरीना कैफ इन दिनों आगामी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. शनिवार से फिल्म भारत की शूटिंग की शूटिंग दिल्ली में शुरू होगी. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. बता दें कि इस फिल्म कटरीना कैफ सुपरस्टार सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं. इस सब के बीच कटरीना कैफ की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कटरीना स्क्रिप्ट पढ़ते हुए नजर आ रही हैं.
अली अब्बास ने कटरीना की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- कटरीना कैफ, स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन, दिल्ली में 24 नवंबर से शूटिंग शुरू होगी. इस फोटो को देखकर साफ है कि कटरीना अपने काम को लेकर बहुत सीरियस हैं. वो अपना काम पूरी मेहनत से करती है. तस्वीर में वो स्क्रिप्ट पढ़ते हुए काफी गंभीर लग रही हैं. इस दौरान वो एकदम सिंपल लुक में हैं.
Katrina kaif , script reading sessions , shoot begins in Delhi tomorrow @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/fGkVFhzraT
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) November 23, 2018
बता दें ये फिल्म ओड टु माई फादर का हिंदी रीमेक है. इसमें युद्ध के समय की घटनाओं को दिखाया गया है. फिल्म कई सालों की दास्तां बयां करती नजर आएगी. फिल्म में एक साधारण इंसान के नजरिए से देश के 60 साल और इन सालों में हुए परिवर्तन दिखाए. सूत्रों के मुताबिक फिल्म की लेंथ 3 घंटे के आस पास की हो सकती है. सलमान की ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए फिल्म में गाने भी डाले गए हैं.
फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज की जाएगी. इसे सलमान की पिछली फिल्मों की तरह ईद के मौके पर रिलीज करने की तैयारी है.