scorecardresearch
 

Bharat song Aithey Aa: सलमान खान की भारत का नया गाना रिलीज, फैंस ने कहा- चार्टबस्टर

Bharat New Song: सलमान खान (Salman khan) की फिल्म भारत का तीसरा सॉन्ग ऐथे आ रिलीज हो गया है. गाने को कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान पर फिल्माया गया है. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी.

Advertisement
X
कटरीना कैफ और सलमान खान
कटरीना कैफ और सलमान खान

Advertisement

इस साला ईद पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म भारत का तीसरा सॉन्ग ऐथे आ' (Salman khan's Bharat song Aithey Aa) रिलीज हो गया है. गानी की शुरुआत सलमान खान के डायलॉग 'इंडिया वर्ल्ड कप जीत चुका था, लेकिन दिल हार चुका था भारत' से होती है. गाने को कटरीना और सलमान पर फिल्माया गया है. सलमान खान ने सोशल मीडिया पर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी.

गाना शेयर करते हुए सलमान खान ( Salman Khan) ने लिखा- 'शादी वाला देसी गाना'. गाने को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस को सलमान और कटरीना की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है. गाने को लोग चार्टबस्टर बता रहे हैं.

इस गाने को विशाल ददलानी, शेखर रावजियानी, नीति मोहन, कमाल खान और अकासा सिंह ने गाया है. इरशाद कामिल के लिरिक्स हैं. वैभवी मर्चेंट ने इसे कोरियोग्राफ किया है.  

Advertisement

यहां देखें सॉन्ग...

इससे पहले फिल्म के दो गाने रिलीज हुए. पहला- स्लो मोशन (slow motion song) और दूसरा चाशनी. दोनों ही गानों को शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :

भारत का गाना 'स्लो मोशन' र‍िलीज: द‍िशा पाटनी संग सर्कस में सलमान का रोमांस

'भारत' का सॉन्ग चाशनी र‍िलीज, द‍िखा सलमान खान-कटरीना कैफ का रोमांस

फिल्म की बात करें तो बता दें कि भारत 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी. भारत कोरियन फिल्म 'एन ओड टू माई फादर' का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में एक सलमान 18 से 70 वर्ष तक की उम्र के व्यक्ति का किरदार निभाते दिखाई देंगे. इसमें सलमान-कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे काम करते हुए नजर आएंगे.

बता दें कि पहले भारत के लिए प्रियंका चोपड़ा को अप्रोच किया गया था, लेकिन प्रियंका ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया. इसके बाद ये फिल्म कटरीना कैफ की झोली में आ गिरी.

Advertisement
Advertisement