scorecardresearch
 

'कमांडो 2' का ट्रेलर रिलीज, इस बार भी मिलेगा एक्शन का डबल डोज

फिल्म कमांडो की तरह 'कमांडो 2' में भी विघुत जामवाल का एक्शन पैक परफार्मेंस जारी है. लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गया फिल्म का ट्रेलर...

Advertisement
X
कमांडो 2 का ट्रेलर रिलीज
कमांडो 2 का ट्रेलर रिलीज

Advertisement

इंतजार खत्म! विघुत जामवाल की एक्शन-थ्रिलर 'कमांडो 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया. दिल थाम के बैठिए, विघुत एक बार फिर फिल्म में अपनी धारदार एक्टिंग के साथ जबरदस्त एक्शन और स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वैसे इसकी झलक हमें पोस्टर और टीजर से मिल गई थी लेकिन अब बारी है फिल्म के ट्रेलर की.

'कमांडो 2' का टीजर रोमांच को दोगुना करने आ रहा है.

विघुत ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन और स्टंट करते दिख रहे रहे हैं. मजेदार बात ये है कि फिल्म के सारे स्टंट विघुत ने खुद ही किए हैं. इसके लिए उन्होंने किसी भी बॉडी डबल की मदद नहीं ली है. फिल्म में रोमांस की भी कोई कमी नहीं हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि ईशा गुप्ता और विघुत के रोमांटिक सीन दर्शकों को खूब बांधकर रखने वाले हैं. आप भी देखिए फिल्म का ट्रेलर...

Advertisement

विद्युत जामवाल की 'कमांडो-2' की शूटिंग शुरू

Here it goes #Commando2trailer https://t.co/xQEe4a0JFu

Advertisement
Advertisement