scorecardresearch
 

दबंग 3: चौथे दिन नहीं चली सलमान की दबंगई, क्रिसमस हॉलिडे पर भरपाई होगी?

फिल्म दबंग 3 की कमाई में चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है. दबंग ने सोमवार को 10.70 करोड़ कमाए. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 91.85 करोड़ हो गई है.

Advertisement
X
दबंग 3 का पोस्टर
दबंग 3 का पोस्टर

Advertisement

सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 की कमाई में चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि वर्किंग डेज में फिल्मों का कलेक्शन गिरना आम बात है. दबंग ने सोमवार को 10.70 करोड़ कमाए. भारतीय बाजार में फिल्म की कुल कमाई 91.85 करोड़ हो गई है.

4 दिन में दबंग 3 ने कितने कमाए?

दबंग 3 के कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े शेयर करते हुए तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- फिल्म ने चौथे दिन डबल डिजिट में कलेक्शन किया. बेहद शानदार प्रदर्शन नहीं है. पांचवें दिन और छठे दिन (क्रिसमस हॉलिडे) फिल्म को नुकसान की भरपाई करने की जरूरत है. फिल्म ने शुक्रवार को 24.50 करोड़, शनिवार को 24.75 करोड़, रविवार को 31.90 करोड़, सोमवार को 10.70 करोड़ कमाए.

दूसरे ट्वीट में तरण आदर्श ने लिखा- दबंग 3 को पहले हफ्ते के बाद भी सिनेमाघरों में बने रहना होगा. सलमान की फिल्म के सामने गुडन्यूज चुनौती बनकर खड़ी होगी. इससे अक्षय कुमार की फिल्म दबंग 3 के स्क्रीन, शोज और सबसे महत्वपूर्ण मार्केट शेयर को नुकसान पहुंच सकता है. न्यू ईयर हॉलिडे फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

Advertisement

दबंग 3 की पांचवें और छठे दिन की कमाई काफी मायने रखती है. 24.50 करोड़ के साथ खाला खोलने के बाद दबंग 3 ने तीसरे दिन जबरदस्त कमाई की थी. कलेक्शन में तेजी से आए इस ग्रोथ की बदौलत ही दबंग 3 जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. सलमान खान की फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. देखना होगा कि ये फिल्म 200 करोड़ क्लब के पार जा पाएगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement