scorecardresearch
 

फिल्म 'दम लगाके हईशा' का दूसरा गाना रिलीज

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगाके हईशा' का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है.

Advertisement
X

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'दम लगाके हईशा' का दूसरा गाना रिलीज हो चुका है.

Advertisement

यह गाना फिल्म के पहले गाने से बिलकुल अलग है. जहां फिल्म का पहला गाना आपको थि‍रकने के लिए मजबूर करता है वहीं यह गाना आंखों में पानी भर देगा. इसे फिल्म का स्लो सॉन्ग कहा जा सकता है. इस गाने के बोल हैं 'मोह मोह के धागे'. इस गाने को गाया है मोनाली ठाकुर और पापोन ने. संगीत दिया है अनु मलिक ने और इसके बोल लिखे हैं वरुण ग्रोवर ने. गाने के वीडियो में कई ऐसे सीन है जो दर्शकों को इमोशनल मूड में ले जाएंगे. यश राज बैनर तले बनी यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

देखें गाना मोह मोह के धागे:

Advertisement
Advertisement