scorecardresearch
 

100 करोड़ की ओर बढ़ रही दे दे प्यार दे, सलमान खान की भारत बनेगी खतरा

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते भी नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. जल्द ही अजय देवगन, रकुल प्रीत और तब्बू स्टारर मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

Advertisement
X
दे दे प्यार दे में अजय देवगन और रकुल प्रीत
दे दे प्यार दे में अजय देवगन और रकुल प्रीत

Advertisement

अजय देवगन की एक और फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर है. 17 मई को रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा  दे दे प्यार दे (DDPD) बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते भी नॉनस्टॉप कमाई कर रही है. दे दे प्यार दे ने तीन हफ्तों में रविवार तक 93.08 करोड़ रुपये की कमाई की है. जल्द ही अजय देवगन, रकुल प्रीत और तब्बू स्टारर मूवी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कमाई के लेटेस्ट आंकड़े साझा किए हैं. तरन ने लिखा- दे दे प्यार दे 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर है. लेकिन ये इंतजार कर देखने की स्थिति है. क्योंकि सलमान खान की भारत बुधवार को रिलीज हो रही है. मेट्रो सिटीज में DDPD के स्क्रीन्स पर बने रहने की संभावना है. अजय देवगन फिल्म्स भारत और दे दे प्यार दे दोनों को डिस्ट्रीब्यूट कर रही है. तीसरे हफ्ते में दे दे प्यार दे ने शुक्रवार को 1.96 करोड़, शनिवार को 2.82 करोड़ और रविवार को 3.81 करोड़ कमाए.

Advertisement

'दे दे प्यार दे' ने भारतीय बाजार में पहले हफ्ते में 61.05 करोड़, दूसरे हफ्ते 23.44 करोड़ और तीसरे वीकेंड में 8.59 करोड़ की कमाई की. मालूम हो 'दे दे प्यार दे' के बाद सिनेमाघरों में इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड और पीएम नरेंद्र मोदी रिलीज हुई. लेकिन दर्शकों ने इन दोनों ही फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया. इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड और पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज अजय की फिल्म के बिजनेस को प्रभावित नहीं कर पाई.

मगर ईद के मौके पर आ रही भारत अजय देवगन की फिल्म का खेल बिगाड़ सकती है. सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग मूवी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. 100 करोड़ में एंट्री के लिए दे दे प्यार दे के पास सिर्फ सोमवार और मंगलवार का वक्त है. क्योंकि दबंग खान के फैंडम के आसपास अजय देवगन की मूवी का टिकना मुश्किल होगा.

Advertisement
Advertisement