क्या भारत, क्या पाकिस्तान और क्या बाकी मुल्क, हर जगह कामयाबी के नए रेकॉर्ड बना रही आमिर खान की फिल्म धूम 3 ने क्रिसमस के दिन भी जबरदस्त कमाई की. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिसमस की छुट्टी के दिन धूम ने 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह से फिल्म भारत में अब तक छह दिन में 173 करोड़ रुपये कमा चुकी है.पहले वीकएंड में 100 करोड़ कमाने वाली यह पहली फिल्म है. मौजूदा रफ्तार को देखकर लग रहा है कि यह महज 8 दिनों में ही देसी मार्केट में 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन जाएगी. इतना ही नहीं, फिल्म की मौजूदा रफ्तार को देखकर लग रहा है कि यह दूसरे सप्ताह में ही सबसे ज्यादा कमाई का कृष3 का रेकॉर्ड भी तोड़ देगी.इसको देखते हुए यशराज बैनर ने सबा आजाद की आवाज में एक नया धूम एंथम भी जारी किया है.
अगर विदेश में हुई कमाई को जोड़ लिया जाए, तो अब तक की सबसे सफल फिल्म है शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस, जिसने कुल 422 करोड़ रुपये कमाए हैं. दूसरे नंबर पर है आमिर खान की थ्री ईडियट्स, जिसने कुल 393 करोड़ रुपये कमाए हैं. रितिक रोशन की कृष3 374 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है. चौथे नंबर पर हैं सलमान खान, जिनकी फिल्म एक था टाइगर ने कुल 319 करोड़ की कमाई की.इसके बाद पांचवे पायदान पर पहुंच चुकी है धूम 3, जिसकी कुल कमाई 313 करोड़ रुपये हो चुकी है.
शाहरुख ने सुनाया अपनी कॉफी और आमिर की चाय का किस्सा
सिर्फ घरेलू मार्केट में कमाई की बात करें, तो पहले नंबर 240.5 करोड़ के साथ रितिक की कृष3 है. दूसरे नंबर पर शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस 226.70 करोड़ की कमाई के साथ है. 200 करोड़ क्लब की तीसरी मेंबर है आमिर की थ्री ईडियट्स, जिसने 202 करोड़ रुपये कमाए थे.
धूम3 की कहानी सुनकर रोने लगे थे आमिर खान
इसका मतलब है कि आमिर की धूम3 को 200 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए अभी गुरुवार और शुक्रवार के नतीजों का इंतजार करना होगा. इस सप्ताह कोई बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है नए साल की शुरुआत से पहले ही धूम3 भारतीय इतिहास की सबसे सफल हिंदी फिल्म बन जाएगी.इसकी वजह है अब तक की कमाई, जो प्रतिदिन औसतन 25 करोड़ के लगभग रही है. अगर दूसरे सप्ताह में यह घटकर 15 करोड़ भी हो जाती है, तब भी दूसरे सप्ताह के पांच दिनों में यह फिल्म 75 करोड़ के लगभग कमाकर कृष3 का रेकॉर्ड तोड़ देगी. वैसे ध्यान रहे कि वीकएंड पर और न्यू ईयर के पहले के छुट्टी सीजन में फिल्म की कमाई इससे कहीं ज्यादा हो सकती है.
देखें धूम का नया एंथम, कंपोजिशन राघव सच्चर, सिंगर सबा आजाद