scorecardresearch
 

कॉमेडी फिल्म दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड का ट्रेलर रिलीज

दिल्ली पर एक और फिल्म आ रही है. कॉमिक ट्रेजडी जॉनर वाली इस फिल्म का नाम है ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’. कहानी है एक युवा की, जो गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए लोन पर कार लेता है.

Advertisement
X
Film Dilliwali Zaalim Girlfriend
Film Dilliwali Zaalim Girlfriend

दिल्ली पर एक और फिल्म आ रही है. कॉमिक ट्रेजडी जॉनर वाली इस फिल्म का नाम है ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’. कहानी है एक युवा की, जो गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए लोन पर कार लेता है. उसके बाद उसके दुर्दिन शुरू हो जाते हैं. फिल्म में लीड रोल में हैं  'प्यार का पंचनामा' फेम दिव्येंदु शर्मा. बाकी स्टार कास्ट में हैं ब्यूटी कंटेस्ट से फिल्मों में आईं प्राची मिश्रा, इरा दुबे और जैकी श्रॉफ. श्रॉफ यहां विलेन के रोल में हैं.

Advertisement

फिल्म को लिखा है दिल्ली के ही एक्टर मनु ऋषि चड्ढा ने. इसे डायरेक्ट किया है जपिंदर कौर ने. फिल्म की एक और यूएसपी यो यो हनी सिंह का म्यूजिक बताया जा रहा है. प्रमोशन में भी उनके नाम और तस्वीरों का जमकर इस्तेमाल हो रहा है. यह फिल्म 20 मार्च 2015 को रिलीज होगी.

देखें फिल्म दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड का ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement