फिल्म 'चश्मे बद्दूर' के बाद लगभग एक साल के गैप पर फिल्ममेकर डेविड धवन फिल्म 'मैं तेरा हीरो' लेकर आ रहे हैं. 90 के दशक के कॉमेडी किंग डेविड धवन के बेटे वरुण धवन इस फिल्म में लीड रोल में हैं . जाहिर है डेविड धवन ने इस फिल्म की सफलता के लिए 'एक्स्ट्रा' मेहनत की है. ये दावा इसलिये क्योंकि हाल ही में सीनियर धवन ने अपनी फिल्मों की सफलता का राज जगजाहिर किया है.
फिल्म 'आंखें', 'शोला और शबनम', 'अंदाज' और 'एक और एक ग्यारह' के कुछ सीक्वेंस शिमला की खूबसूरत वादियों के बीच शूट किए गए. फिल्में सुपरहिट रहीं. बस इसी से डेविड धवन ये मान कर बैठ गए कि शिमला उनकी फिल्मों के लिए लकी है. तभी तो फिल्म 'मैं तेरा हीरो' का अहम हिस्सा शिमला के सेंट लॉरेंस स्कूल में शूट किया गया.
अपने शिमला प्रेम के बारे में खुलासा करते हुए डेविड धवन ने कहा 'शिमला का हमेशा मेरी फिल्मों से खास और गहरा नाता रहा है. मैंने यहां जिस भी फिल्म की शूटिंग की, वो सभी हिट रहीं. दिलकश नजारों का खजाना शिमला, मूवी फ्रेंडली शहर है. फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में मैने अपने बेटे वरुण धवन को डायरेक्ट किया है, इसलिये मैंने ये पहले ही पक्का कर लिया था कि फिल्म की शूटिंग सेंट लॉरेंस स्कूल में की जाए'.
डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' को बालाजी मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूज किया है. वरुण धवन, इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाकरी सरीके कलाकारों से सजी ये फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है.