scorecardresearch
 

जब डायरेक्टर ने सलमान को शाहरुख बुलाने की कर दी गलती

सलमान खान के गुस्से से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है. ऐसे में हर कोई दबंग खान को नाराज करने का मौका आने भी नहीं देता.

Advertisement
X
शाहरुख खान, सलमान खान
शाहरुख खान, सलमान खान

Advertisement

सलमान खान के गुस्से से पूरी इंडस्ट्री वाकिफ है. ऐसे में हर कोई दबंग खान को नाराज करने का मौका आने भी नहीं देता. लेकिन मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की मवी सलामे इश्क के दौरान डायरेक्टर ने उन्हें शाहरुख कहकर बुला दिया. हुआ यूं कि शॉट रेडी था तभी फिल्म के डायरेक्टर निखिल अडवानी ने बोला, शाहरुख शॉट रेडी.

सलमान खान की 'टाइगर' ने 5 दिन में ही निकाल लिया मुनाफा

बस इतना सुनते ही वहां मौजूद 100 जूनियर आर्टिस्ट समेत सभी चौंक गए. सबको लगा कि अब सलमान भाई का गुस्सा संभालना मुश्किल होगा. तभी सलमान निखिल के पास आए और बोले, रेडी करण, चलो शूट करते हैं. ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग तो हंस पड़े लेकिन निखिल का चेहरे का रंग उड़ गया था.

Advertisement

कब होगी सलमान की शादी, जानें क्या कहते हैं उनके सितारे!

बता दें सलमान खान 27 दिसंबर को अपना बर्थ डे मनाने पनवेल फॉर्महाउस परिवार के साथ पहुंचे थे. इस पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी और कटरीना दो खास मेहमानों ने शिरकत की थी. इन दोनों को पहुचंना इसलिए भी खास था क्योंकि दोंनों 26 की रात विराट अनुष्का के रिसेप्शन को बीच में छोड़ सलमान की पार्टी में पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement