scorecardresearch
 

'डॉली की डोली' का गाना, 'बाबा जी का ठुल्लू' रिलीज

लुटेरी दुल्हन की थीम पर बन रही कॉमेडी फिल्म ‘डॉली की डोली’ के नए गाने ‘बाबाजी का ठुल्लू’ का वीडियो रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

लुटेरी दुल्हन की थीम पर बन रही कॉमेडी फिल्म ‘डॉली की डोली’ का नया गाना ‘बाबाजी का ठुल्लू’ रिलीज हो गया है. गाने में सोनम कपूर दरोगा के अंदाज में नजर आ रही हैं. जबकि उनके तीन शिकार कभी जेल तो कभी फ्लोर पर नजर आ रहे हैं. ये तीन दीवाने परवाने हैं पुलकित सम्राट, राजकुमार राव और वरुण शर्मा.

Advertisement

इस गाने में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से मशहूर हुए पदबंध 'बाबाजी का ठुल्लू' और उसके सिग्नेचर स्टाइल का इस्तेमाल किया गया है. इसे लिखा है दानिश साबरी ने. संगीत दिया है साजिद वाजिद ने. स्वर हैं वाजिद के. जबकि रैप किया है गीतकार दानिश साबरी ने. फिल्म 'डॉली की डोली' को अशोक डोगरा ने डायरेक्ट किया है. प्रॉड्यूसर हैं अरबाज खान. यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.

देखें गाना बाबा जी का ठुल्लू:

देखें फिल्‍म 'डॉली की डोली' का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement