scorecardresearch
 

फिल्‍म 'डॉली की डोली' का गाना 'फट्टे तक नचना' रिलीज

सोनम कपूर की फिल्म 'डॉली की डोली' का पहला गाना रिलीज हो गया है. इसके बोल हैं 'फट्टे तक नचना'. यह एक पार्टी नंबर है, जिसमें सोनम लहंगा चुनरी में नाचती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

सोनम कपूर की फिल्म डॉली की डोली का पहला गाना रिलीज हो गया है. इसके बोल हैं 'फट्टे तक नचना'. यह एक पार्टी नंबर है, जिसमें सोनम लहंगा चुनरी में नाचती नजर आ रही हैं.

Advertisement

सोनम इस गाने में चूड़ा पहने दुल्‍हन के लुक में नजर आ रही हैं. 'फट्टे तक नचना' गीत के बोल लिखे हैं दानिश साबरी ने, संगीत है साजिद वाजिद का और स्वर दिया है सुनिधि चौहान ने. इस फिल्‍म को अभिषेक डोगरा ने डायरेक्‍ट किया है. अरबाज खान प्रोडक्‍शन्‍स तले बन रही यह फिल्‍म अगले साल 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्‍म में सोनम कपूर के साथ एक्‍टर राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अहम रोल में नजर आएंगे.

इस गाने में किसी भी तरह का नयापन देखने को नहीं मिला. बॉलीवुड फिल्‍मों में एक आध पंजाबी गाने को शुमार कर फिल्‍म के म्‍यूजिक को हिट करने का पैंतरा अब पुराना है. गाने में जिस जोश से सोनम डांस करती नजर आ रही हैं उतना जोशीला यह गाना है नहीं.

Advertisement

फट्टे तक नचना गाना

Advertisement
Advertisement