सोनम कपूर की फिल्म डॉली की डोली का पहला गाना रिलीज हो गया है. इसके बोल हैं 'फट्टे तक नचना'. यह एक पार्टी नंबर है, जिसमें सोनम लहंगा चुनरी में नाचती नजर आ रही हैं.
सोनम इस गाने में चूड़ा पहने दुल्हन के लुक में नजर आ रही हैं. 'फट्टे तक नचना' गीत के बोल लिखे हैं दानिश साबरी ने, संगीत है साजिद वाजिद का और स्वर दिया है सुनिधि चौहान ने. इस फिल्म को अभिषेक डोगरा ने डायरेक्ट किया है. अरबाज खान प्रोडक्शन्स तले बन रही यह फिल्म अगले साल 6 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सोनम कपूर के साथ एक्टर राजकुमार राव, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा अहम रोल में नजर आएंगे.
इस गाने में किसी भी तरह का नयापन देखने को नहीं मिला. बॉलीवुड फिल्मों में एक आध पंजाबी गाने को शुमार कर फिल्म के म्यूजिक को हिट करने का पैंतरा अब पुराना है. गाने में जिस जोश से सोनम डांस करती नजर आ रही हैं उतना जोशीला यह गाना है नहीं.
फट्टे तक नचना गाना