सुपरस्टार शाहरुख खान, जिनके दुनियाभर में करोड़ों फैन्स हैं, अब खुद फैन बनने की तैयारी में जुटे हैं. अपनी अगली फिल्फ 'फैन' में किंग खान एक हार्डकोर फैन का रोल निभाएंगे. दिलचस्प ये, कि एक साधारण आदमी दिखने के लिए वो अपना मेकओवर भी करवाने वाले हैं.
ड्रैक्यूला को खुंखार बानने वाला शख्स देगा शाहरुख को नया लुक
पहले फिल्म 'ओम शांति ओम' में सुपरस्टार के रोल के लिए शाहरुख खान ने एट पैक्स एब बनाई. शाहरुख का इरादा इस बार भी कुछ हट के करने का है. इसलिये अपनी नई प्रोजेक्ट के लिए वो अपना मेकओवर करा रहे हैं. जोर आजमाइश इस बात की हो रही है कि शाहरुख को एक ऐसा रंग-रूप दिया जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया. तभी तो हॉलीवुड की स्पेशल इफेक्ट फिल्मों में एक्टर्स को नया चेहरा देने वाले मशहूर मेक अप आर्टिस्ट और ऑस्कर विजेता ग्रैग कैनम को शाहरुख के मेकओवर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ग्रेग कैनम ही वो शख्स हैं जिनके मेक अप ने गैरी ओल्डमैन को ड्रैकुला की शक्ल दी. 1992 में फिल्म 'ड्रैकुला' के लिए कैनम को पहला ऑस्कर मिला. फिर अगले ही साल 'मिस्टर डाउटफायर' के लिए दूसरा ऑस्कर. 2008 में 'द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन' में ब्रैड पिट को उम्र दर उम्र जवान दिखाने वाले ग्रेग कैनम एक बार फिर गोल्डन लेडी अपने घर ले गए.
अब जब इतने बड़े पैमाने पर किंग खान को नई शक्ल देने की तैयारी की जा रही है, तो जाहिर है कि फिल्म के फर्स्ट लुक के रिलीज होने तक नए लुक को सरप्राइज ही रखा जाएगा.
मई में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
'बैंड बाजा बारात', 'लेडी वर्सेज रिकी बहल' और 'शुद्ध देसी रोमांस' फेम निर्देशक मनीष शर्मा फिल्म 'फैन' को डायरेक्ट करेंगे. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की कहानी हबीब फैजल ने लिखी है. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी.