अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' का पहला गाना 'कार्बन कॉपी' रिलीज हो गया है. इस गाने में अजय देवगन श्रिया शरण और परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हुए दिखाई देते हैं.
इस गाने को आवाज दी है सिंगर ऐश किंग ने और यह गाना गुलजार ने लिखा है. गाने को म्यूजिक विशाल भारद्वाज ने दिया है. आप भी सुने यह गाना.
फिल्म 'दृश्यम' एक साउथ फिल्म की रीमेक है जिसमें अजय देवगन , श्रिया शरण , तब्बू और रजत कपूर अहम किरदार में नजर आएंगे. 'निशिकांत कामत' के डायरेक्शन वाली यह फिल्म 31 जुलाई 2015 को रिलीज होगी.