अपनी विवादास्पद फिल्म ‘विश्वरूपम ’ को लेकर बढ़ रहे विवाद के बीच बेहद भावुक अंदाज में जरूरत पड़ने पर देश छोड़ने की बात करने वाले कमल हासन के इस बयान ने फिल्म समुदाय को स्तब्ध कर दिया है और कहा कि इस फिल्मकार को ‘अपमानित’ किया जा रहा है.
‘विश्वरूपम’ की रिलीज को लेकर उठे विवाद के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान और सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सैमसन समेत फिल्म जगत के अनेक सदस्यों ने हासन के समर्थन में आवाज उठाई है और कहा कि फिल्म को समिति के प्रदर्शन की स्वीकृति मिलने के बावजूद उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
केंद्र ने भी हासन का समर्थन किया है और कहा कि देश में प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की आजादी है और कलाकारों को भी अपनी पसंद के काम को करने की पूरी आजादी है. सैमसन ने कहा कि उन्हें (हासन को) निशाना बनाया जा रहा है. फिल्मकार श्याम बेनेगल ने उनके विचारों का समर्थन किया.
सैमसन ने कहा कि वह इस मामले को उठायेंगी कि सेंसर बोर्ड से स्वीकृति मिलने के बाद एक फिल्म के प्रदर्शन को राज्य सरकारें कैसे रोक सकती हैं. उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु सरकार ने राज्य में फिल्म के प्रदर्शन पर दो सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया है और हासन इस प्रतिबंध को हटवाने के लिये कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
फिल्मकार महेश भट्ट ने कहा, ‘कमल हासन एक राष्ट्रीय संपत्ति हैं, एक बेदाग कलाकार हैं. उन्हें अपमानित किया गया है. पूरे फिल्म समुदाय के लिये यह एक सबसे स्याह मौकों में से एक है.’
शाहरुख ने एक कार्यक्रम में कहा था, हम सब इससे गुजर चुके हैं, हम सबने इसका सामना किया है. यह किसी फिल्म के साथ सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है. मैं वाकई यह बताना चाहूंगा कि मेरी फिल्मों के साथ भी ऐसा हुआ है. मैंने ‘बिल्लू बार्बर’, ‘ओम शांति ओम’ के लिए ऐसा किया है.’ उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के प्रमाणपत्र का मतलब यह होना चाहिए कि फिल्म पूरे देश में प्रदर्शन के लिए सही है.
शाहरुख ने कहा, ‘कमल हासन वरिष्ठ कलाकार हैं जिनकी मैं बहुत इज्जत करता हूं. मेरी कंपनी रेड चिलीज ने विश्वरूपम में विजुअल इफेक्ट का काम किया है. यह पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है.’ केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है.
उन्होंने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, ‘हम एक स्वतंत्र समाज में रहते हैं. यहां पर अभिव्यक्ति की आजादी है. कलाकारों के लिये स्वतंत्रता है. हमारा एक संविधान है.’ इससे पहले मद्रास हाई कोर्ट ने एक फैसले में फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दे दी थी जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने हाई कोर्ट की एकल पीठ के अंतरिम आदेश के खिलाफ अपील दाखिल कर दी.
तमिलनाडु के अनेक हिस्सों में बुधवार को फिल्म का प्रदर्शन शुरू हुआ लेकिन जल्द ही रोक दिया गया. कमल हासन ने इसके बाद भावुक अंदाज में कहा कि वह अपने बड़े बजट की इस फिल्म के प्रदर्शन में देरी से होने वाले नुकसान के बाद तमिलनाडु छोड़कर किसी धर्मनिरपेक्ष जगह पर चले जाएंगे.
उधर दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ ने ट्विटर पर कमल हासन के समर्थन में टिप्पणी की.
रणवीर शौरी, रजत कपूर और मनोज वाजपेयी ने भी ट्वीट कर हासन को समर्थन जताया.