scorecardresearch
 

मनोज-बबली ऑनर किलिंग घटना से प्रेरित है फिल्म 'गुड्डू रंगीला'

डायरेक्टर सुभाष कपूर ने 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 2009 के 'मनोज-बबली ऑनर किलिंग केस' से प्रेरित है. सुभाष कहते हैं, 'बबली और मनोज की शादी 2007 में हुयी थी और 2009 में उनकी ऑनर किलिंग कर दी गई थी.

Advertisement
X
पोस्टर 'गुड्डू रंगीला'
पोस्टर 'गुड्डू रंगीला'

डायरेक्टर सुभाष कपूर ने 'बॉम्बे टाइम्स' से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी फिल्म 2009 के 'मनोज-बबली ऑनर किलिंग केस' से प्रेरित है. सुभाष कहते हैं, 'बबली और मनोज की शादी 2007 में हुयी थी और 2009 में उनकी ऑनर किलिंग कर दी गई थी.

Advertisement

खाप पंचायत के अनुसार उन दोनों का एक दूसरे के साथ शादी करना गलत था क्योंकि दोनों एक ही बिरादरी के थे. मनोज और बबली ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी.

सुभाष आगे कहते हैं, 'वैसे तो फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में अरशद वारसी, मनोज जैसा किरदार निभाने वाले हैं लेकिन मैंने उनका नाम 'रंगीला' दिया है जबकि उनकी पत्नी का नाम 'बबली' ही है जो श्रीस्वरा निभा रही हैं. फिल्म में अमित साध , गुड्डू के किरदार मे हैं.

सुभाष कपूर एक डायरेक्टर बनने से पहले राजनीतिक पत्रकार भी थे और सुभाष ने 'फंस गए रे ओबामा' और 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्में बनाई हैं.

 

Advertisement
Advertisement