विद्या बालन , राजकुमार राव और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.
इस पोस्टर में आंसुओं में भीगी पलकों के साथ विद्या बालन को एक्टर इमरान हाशमी सहारा देते हुए नजर आ रहे हैं. 'फॉक्स स्टार स्टूडियोज' द्वारा प्रस्तुत और 'विशेष फिल्म्स' के बैनर तले बनी 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग भारत के अन्य शहरों के साथ अमेरिका, अबूधाबी और दुबई में हुई है. मोहिम सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक अनोखी लव स्टोरी को बयां किया गया है. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर राजकुमार राव फिल्म में विद्या बालन के पति के किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा इमरान हाश्मी भी फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे.
यह फिल्म 12 जून को रिलीज होने जा रही है.