शाहरुख खान और फराह खान की फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस आम बात है. फिल्म 'मैं हूं ना' में तब्बू थीं, तो वहीं फिल्म 'ओम शांति ओम' में कई बॉलीवुड सितारे 'दीवानगी' गाने में नजर आए थे. फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और उनके सबसे छोटे बेटे अबराम कैमियो करते दिखेंगे.
शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में नजर आ चुके हैं. अबराम का यह पहला ऑनस्क्रीन अपीयरेंस होगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में गौरी खान ने यह बताया है.
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन इरानी, विवान शाह ने काम किया है. फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज होगी.