आयुषमान की फिल्म 'हवाईजादा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जाने माने वैज्ञानिक शिवकर बापुजी तलपड़े की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है.
फिल्म के ट्रेलर में एक्टर आयुष्मान सांइटिस्ट शिवकर बापुजी तलपड़े के रोल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में सांइटिस्ट बने आयुष्मान को जहाज बनाने की जदोजहद में जुटे हुए दिखाया गया है. फिल्म की कहानी सांइटिस्ट शिवकर बापुजी तलपड़े के ड्रोन विमान की खोज के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म में रोमांस, एक्शन और एनिमेशन जैसे फैक्टर मौजूद हैं. इस फिल्म को विभु पुरी डायरेक्ट कर रहे हैं फिल्म में आयुष्मान के अलावा पल्लवी शारदा और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम भूमिका में हैं.
देखें फिल्म 'हवाईजादा' का ट्रेलर