scorecardresearch
 

'हवाईजादा' का नया गाना ‘उड़ जाएगा हंस अकेला’ रिलीज

आयुष्मान खुराना और पल्लवी शारदा की फिल्म ‘हवाईजादा’ का नया गाना रिलीज हुआ है.

Advertisement
X
Aayushman Khurana
Aayushman Khurana

आयुष्मान खुराना और पल्लवी शारदा की फिल्म ‘हवाईजादा’ का नया गाना रिलीज हुआ है. इसके बोल हैं, 'उड़ जाएगा हंस अकेला'. इस नाम का एक बड़ा मशहूर भजन भी है. कबीर का लिखा. उड़ जाएगा हंस अकेला, जग दर्शन का मेला. इसे कुमार गंधर्व की आवाज में सुनें, तो मन में पवित्र रोशनी महसूस होती है.

Advertisement

खैर, गाने का मुखड़ा वहां से उठाया गया है. बाकी का गाना फिल्म की थीम को संचारित करता है. फिल्म एक युवक शिवकर के बारे में है, जो दुनिया का पहला हवाई जहाज बनाने का सपना देखता है. राइट ब्रदर्स से भी पहले. उसके सामने समाज, परिवार और अंग्रेजों की मुश्किलें आती हैं. इन्हीं से दो चार होने की कहानी कहता है ये गाना. देखने से प्रतीत होता है कि इसे बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया गया होगा.

गाने के बोल लिखे हैं फिल्म के डायरेक्टर विभु वीरेंदर पुरी ने. संगीत है मंगेश धाकड़े का. स्वर दिया है सुखविंदर सिंह और रनदीप भास्कर ने. फिल्म हवाईजादा 30 जनवरी को रिलीज हो रही है. लीड रोल में आयुष्मान और पल्लवी के अलावा मिथुन चक्रवर्ती हैं. यह फिल्म शिवकर बापूजी तलपड़े नामक वैज्ञानिक के जीवन पर आधारित है. उन्हें देश का पहला मानवरहित विमान बनाने का श्रेय दिया जाता है.

Advertisement

देखें गाना 'उड़ जाएगा हंस अकेला':

Advertisement
Advertisement