आइ हेट लव स्टोरी की कामयाबी से खुश सोनम कपूर अपनी नई फिल्म आयशा के प्रोमोशन के लिए जोश से भरी नजर आती हैं.
आइ हेट.. की कामयाबी से आयशा को भी हॉटकेक माना जा रहा है.
मुझे तो पहले दिन से ही भरोसा था. हां, इसका आइ हेट.. से कोई वास्ता नहीं है.
मगर आपकी पिछली फिल्म हिट रही और इससे उम्मीदें बढ़ गई हैं.
यह अच्छी बात है, लेकिन दोनों फिल्में अलग-अलग हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि आयशा से मुझे अलग पहचान मिले.
दोनों की तुलना से क्या लगता है.
तुलना की क्या वजह है. हर ऐक्टर हर फिल्म में अलग काम करता है. मैं ऐसी बात पसंद नहीं करती, न इस बारे में सोचती हूं.
फिल्म चल निकली, तो आप नंबर वन की रेस में उतर आएंगी.
मुझे इस तरह की रेस में कोई दिलचस्पी नहीं है. मुझे अपने पापा की तरह ऐसा ऐक्टर बनना है, जो हर फिल्म में कुछ डिफरेंट करे.
पापा के साथ कब तक काम करेंगी.
हम दोनों तैयार हैं. कहानी तो हो.