scorecardresearch
 

फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' का ट्रेलर रिलीज, डॉगी अवतार में खिलाड़ी कुमार

फिल्मों की सेंचुरी ठोंक चुके अक्षय कुमार ने अब तक के अपने करियर में बच्चे पाले, स्टंट्स किया, रोमांस भी किया. अबकी बार वह कुछ ऐसा पेश करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं हुआ.

Advertisement
X
इस गोल्डन रीट्राइवर का असल नाम वंडर डॉग है.
इस गोल्डन रीट्राइवर का असल नाम वंडर डॉग है.

Advertisement
फिल्मों की सेंचुरी ठोंक चुके अक्षय कुमार ने अबतक के अपने करियर में बच्चे पाले, स्टंट्स किया, रोमांस भी किया. अबकी बार वह कुछ ऐसा पेश करने जा रहे हैं जो बॉलीवुड में अब तक नहीं हुआ. फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' में अक्षय कुमार को इस बार बड़े-बड़े खतरनाक दुश्मनों से नहीं बल्कि एक कुत्ते से उलझना है. कुत्ते का नाम है एंटरटेनमेंट. कुत्ता भी कोई ऐसा-वैसा नहीं है बल्कि अरबों रुपए की मिल्कियत का मालिक है.

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और यह फुलटू धमाल है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मिथुन चक्रवर्ती, तमन्ना भाटिया, जॉनी लीवर हैं. हिंदी फिल्मों के फेवरेट विलेन 'सिंघम' फेम प्रकाश राज और 'दबंग' फेम सोनू सूद भी फिल्म में अपना जौहर दिखाएंगे. दिलचस्प यह है कि ये दोनों विलेन इस बार हीरो का साथ देते नजर आने वाले हैं.

फिल्म 'बोल बच्चन' और 'गोलमाल' सीरीज के डायलॉग लिखने वाली फरहाद-साजिद की जोड़ी इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरल डेब्यू करने जा रही है. फिल्म 8 अगस्त को रिलीज हो रही है.

देखिए फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' का मजेदार ट्रेलर-

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement