फिल्मकार संजय गुप्ता ने अपनी अगली फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन अहम रोल अदा कर रही हैं. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर संजय ने ऐश्वर्या की तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की है.
ऐश्वर्या की यह तस्वीर शूटिंग के दौरान की है. इस तस्वीर में वह लेदर की काली जैकेट में नजर आ रही हैं. उनके बाल बंधे हुए थे और वह एक लाइब्रेरी में बैठी एक कंप्यूटर पर नजरें गड़ाए दिख रही हैं.
S H E I S B A C K . pic.twitter.com/bY4zBmbcAG
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) February 3, 2015
संजय ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'वह लौट आई हैं'. उन्होंने ऐश्वर्या के साथ काम करने के अनुभव को 'उम्दा' बताया. ऐश्वर्या इससे पहले 2010 में फिल्म 'गुजारिश' में नजर आई थीं. वह 'जज्बा' से रूपहले पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ एक्टर इरफान खानऔर शबाना आजमी भी नजर आएंगी.
First look: Aishwarya and @irrfan_k snapped on the sets of Jazbaa. They were shooting at a suburban eatery in Juhu. pic.twitter.com/8ZZq4jpGSk
— Jazbaa (@JazbaaTheFilm) February 5, 2015
इनपुट: IANS