रजनीकांत की बहुप्रतिक्षित फिल्म काला का नया पोस्टर लॉन्च हुआ है जिसमें फिल्म में हुमा के किरदार की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट के जरिए साझा की.
Huma Qureshi... Presenting the new poster of #Kaala #KingOfDharavi [Hindi]... Stars Rajinikanth and Nana Patekar... 7 June 2018 release... Produced by Dhanush... Directed by Pa. Ranjith. pic.twitter.com/HnaK6cpwIX
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2018
तरण ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, हुमा कुरैशी, काला का नया पोस्टर जारी. इसी के साथ तरण ने फिल्म की डिटेलिंग भी की. पोस्टर की बात करें तो इसमें हुमा कुरैशी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है, जिसमें उनका चेहरा आकर्षक नजर आ रहा है.
रणबीर कपूर ने खेला फुटबॉल, अनन्या का क्लासी अंदाज
फिल्म में हुमा कुरैशी के रोल की अगर बात करें तो वो फिल्म में जरीना का किरदार निभा रही हैं जो 45 साल की एक महिला हैं. इसके अलावा फिल्म में ईश्वरी राव ने रजनीकांत की पत्नी का किरदार निभाया है.
फिल्म की बात करें को इसकी कहानी एक गैंगस्टर ड्रामा बेस्ड है, और इसमें कुछ राजनैतिक तत्व भी मौजूद हैं. काला के ऑडियो लॉन्च के मौके पर रजनीकांत और फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि फिल्म असमानता की बात करती है.
कान्स में एक जैसी ड्रेस में सोनम-हुमा, जानें किसका फैशन हिट?
फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर की भूमिका अदा कर रहे हैं, जो अन्याय के खिलाफ लड़ते हुए नजर आएंगे. फिल्म 7 जून, 2018 को रिलीज की जाएगी.