scorecardresearch
 

1 दिन 2 फ़िल्में, बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह-मेंटल है क्या में भिड़ंत

फिल्म रंगून में जहां शाहिद कपूर और कंगना रनौत ने एक-दूसरे के साथ काम किया था, वहीं अब 21 जून को दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.

Advertisement
X
शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्में एक ही दिन हो रही हैं रिलीज
शाहिद कपूर और कंगना रनौत की फिल्में एक ही दिन हो रही हैं रिलीज

Advertisement

फिल्म रंगून में जहां शाहिद कपूर और कंगना रनौत ने एक-दूसरे के साथ काम किया था, वहीं अब 21 जून को दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. कंगना रनौत और राजकुमार राव अभ‍िनीत फिल्म मेंटल है क्या और अर्जुन रेड्डी की ऑफ‍िशियल रीमेक शाहिद कपूर अभ‍िनीत फिल्म कबीर सिंह की रिलीजिंग डेट एक ही दिन 21 जून को तय हुई है.

बता दें कि इन दिनों शाहिद कपूर और कंगना रनौत के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. 2017 में आई फिल्म रंगून में जहां दोनों रोमांस करते नजर आए थे, वहीं फिल्म के बाद दोनों के रिश्तों में काफी खटास आ गई थी. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका में थे. रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग के दौरान कंगना सेट पर बार-बार लोगों को अपनी उपलब्धियां याद दिला रही थीं.

Advertisement

यहां तक कि उन्होंने खुद को फिल्म का थर्ड हीरो बताया और फिल्म के क्रिएट‍िव फैसलों में भी दखलअंदाजी की. इसके बाद उनके और शाहिद के बीच वर्ड वार शुरू हो गया, जिसे बाद में शाहिद ने ये कहते हुए खत्म किया कि वे कंगना के हर कमेंट का जवाब देकर इस टेबल टेनिस गेम को जारी नहीं रख सकते.

View this post on Instagram

Get ready for craziness that cuts through! Mental Hai Kya releasing on 21st June 2019. #MentalHaiKya #MentalHaiKyaOn21stJune #KanganaRanaut @rajkummar_rao @ektaravikapoor @prakashkovelamudi @ruchikaakapoor @shaaileshrsingh @kanika.d #rajkummarrao @balajimotionpictures

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

बता दें कि फिल्म मेंटल है एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें कंगना रनौत और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि फिल्म के टाइटल को लेकर इंडियन साइकिएट्र‍िक सोसायटी ने आपत्त‍ि जताई है. फिल्म को प्रकाश कोवेलामुडी ने डायरेक्शन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनाई गई है. पहले इस फिल्म को 24 मई को रिलीज करने का फैसला लिया गया था, लेकिन बाद में इसे 21 जून को रिलीज करने का फैसला लिया गया.

वहीं शाहिद स्टारर फिल्म कबीर सिंह, संदीप वांगा की फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. कबीर सिंह का निर्देशन भी संदीप ने ही किया है. इस फिल्म में शाहिद ने एक शराबी सर्जन का रोल निभाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

I’m not a rebel without a cause. This is ME!! #KabirSinghTeaser link in bio! #KabirSingh . . @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga #BhushanKumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @tseries.official @cine1studios @kabirsinghmovie

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

फिल्म मेंटल है क्या और कबीर सिंह, दोनों ही फिल्मों में एक पागलपंती है जिस वजह से दोनों ही फिल्में अन्य फिल्मों से खुद को अलग करती है. मेंटल है क्या और कबीर सिंह दोनों को अच्छा रिस्पांस मिलता दिख रहा है, अब देखना ये है कि मैदान पर कौन टिक पाता है.

Advertisement
Advertisement