scorecardresearch
 

कलंक को सेलेब्स का 'फर्स्ट क्लास' रिव्यू, दर्शकों को भी आ रही पसंद

फिल्म कलंक को लेकर मूवी लवर्स के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स और दर्शकों की तरफ से कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
X
माधुरी दीक्षित (इंस्टाग्राम)
माधुरी दीक्षित (इंस्टाग्राम)

Advertisement

करण जौहर के बैनर तले बनी मल्टीस्टारर फिल्म कलंक सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिकाओं में हैं. ये एक पीरियड ड्रामा मूवी है, जिसे 1940 के बैकड्रॉप पर बनाया गया है. कलंक को लेकर मूवी लवर्स के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है.

फिल्ममेकर मिलाप ने कलंक को बेहतरीन बताया है. उन्होंने लिखा- ''कलंक एक एपिक कहानी है. अभिषेक वर्मन का विजन विशाल है. वरुण धवन एक्स्ट्रा ऑडिनरी हैं. एकदम फर्स्ट क्लास. आलिया दिव्य हैं. आदित्य प्रतिभाशाली हैं, सोनाक्षी आपका दिल जीतती और तोड़ती हैं. करण जौहर, साजिद भाई, फॉक्स स्टार स्टूडियो क्या दिलदार प्रोड्यूसर्स हैं.''

डायरेक्टर शशांक खेतान ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर लिखा- ''कलंक एक विजुअल ट्रीट है. ब्यूटीफुल और सिनेमैटिक. सोनाक्षी लवली कैमियो में अच्छी लगी हैं. आदित्य बेहतरीन लगे हैं. अभिषेक वर्मन ने सुपर काम किया है.'' दूसरे ट्वीट में शशांक ने लिखा- कलंक में आलिया भट्ट और वरुण धवन शानदार हैं. उनकी आंखें 1000 बातें बोलती हैं. उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है. चाहे वो लव हो या लॉस, वे हर चीज को मैजिक में बदल देते हैं.

Advertisement

हितेन तेजवानी ने लिखा- कलंक में वरुण धवन की पॉवर पैक्ड परफॉर्मेंस आपका दिल जीत लेगी. शानदार मेरे दोस्त. तुम जफर के रोल में बेहतरीन लगे हो. इस फिल्म को मिस ना करें.

वहीं दर्शक भी कलंक को अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कलंक मैजिकल है. आलिया आप एक अद्भुत अभिनेत्री हैं. वरुण धवन आपने जफर के रोल में किस कदर खून, पसीना बहाया है ये आउटस्टैंडिंग है. आदित्य और कुणाल खेमू का अच्छा काम.

एक दूसरे यूजर ने मूवी को अमेजिंग बताया है. लोग कलंक के ग्रैंड विजुअल्स और ग्लोरियस परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. वरुण धवन और आलिया भट्ट के काम को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें, कलंक फिल्ममेकर करण जौहर के पिता यश जौहर बनाना चाहते हैं. लेकिन किसी वजह से फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी. अब 15 साल करण जौहर ये ड्रीम प्रोजेक्ट लेकर आए हैं. फिल्म के पहले दिन 23 करोड़ कमाने की उम्मीद है. इसका बजट 85 करोड़ बताया जा रहा है. मूवी का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement