scorecardresearch
 

फिल्म 'कथा' की रीमेक में फारुख शेख की भूमिका निभाएंगे मनीष पॉल

अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत चुके मनीष पॉल अब उस किरदार में नजर आएंगे, जिसे कभी फारुख शेख ने निभाया था. फिल्म 'कथा' में जिस रोल को फारुख शेख ने निभाया था, अब उसकी रीमेक में मनीष उसी कैरेक्टर को निभा रहे हैं. मनीष इसे अपनी खुशकिस्मती मानते हैं.

Advertisement
X
मनीष पॉल
मनीष पॉल

अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीत चुके मनीष पॉल अब उस किरदार में नजर आएंगे, जिसे कभी फारुख शेख ने निभाया था. फिल्म 'कथा' में जिस रोल को फारुख शेख ने निभाया था, अब उसकी रीमेक में मनीष उसी कैरेक्टर को निभा रहे हैं. मनीष इसे अपनी खुशकिस्मती मानते हैं.

Advertisement

मनीष पॉल खुद को छोटा एक्टर मानते हैं. उनका मानना है कि फारुख शेख का किरदार करना चैलेंजिंग होगा. इस किरदार को निभाने के लिए पॉल शेख के तौर तरीकों पर ध्यान दे रहे हैं. फिल्म में अपने किरदार के प्रति उत्साह को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म 'चश्मेबद्दूर' कई बार देखा चुका हूं. फारुख साहब की कॉमिक टाइमिंग और उनकी डाइलॉग डिलिवरी बेहद लाजवाब थी.'

फारुख शेख के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'जब मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला तब मेरा इंटरव्यू चल रहा था. मैंने देखा कि फारुख साहब मेरी ओर आ रहे हैं. मैंने इंटरव्यू बीच में छोड़ उनके पैर छुए. उन्होंने मेरे काम की तारीफ की और कहा था कि मेरा भविष्य अच्छा है.' पॉल ने कहा, 'फारुख साहब के साथ वो मेरी पहली और आखिरी मुलाकात थी.' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि उनका रोल मैं निभा रहा हूं. यह उनकी कृपा है. मैं मेरी काबिलियत के हिसाब से इस रोल को निभाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहा हूं.'

Advertisement

1983 में आई फिल्म 'कथा' को साईं परांजपे की बनाई थी. इसे क्रिटिक और फिल्मकार खालिद मोहमद के साथ स्वर्गीय कलाकार फारुख शेख ने अपने अभिनय से क्लासिक बना दिया.

Advertisement
Advertisement