scorecardresearch
 

केदारनाथ का विवाद सुलझा, सुशांत फीस में कटौती के साथ काम को तैयार

 फिल्म की शूटिंग समय पर ना हो पाने की वजह से निर्माता कंपनी KriArj Entertainment को काफी नुकसान हो रहा था.

Advertisement
X
केदारनाथ फिल्म शूटिंग
केदारनाथ फिल्म शूटिंग

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग फिर से पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है. खबर है कि फिल्म के लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने निर्माता कंपनी की बात मान ली है और इसी के साथ फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को हरी झंडी मिल गई है.

दरअसल, फिल्म की शूटिंग समय पर ना हो पाने की वजह से निर्माता कंपनी KriArj Entertainment को काफी नुकसान हो रहा था. इस वजह से कंपनी ने सुशांत और अभिषेक की फीस घटाने की घोषणा कर दी थी. कंपनी के इस फैसले से दोनों खुश नहीं थे जिस वजह से फिल्म की शूटिंग पर नकारात्मक असर पड़ रहा था.

सारा अली खान को मिली दूसरी फिल्म, रणवीर संग करेंगी रोमांस

इसे देखते हुए आखिरकार इन दोनों ने कटी फीस के साथ फिल्म करने की हामी भर दी है. कंपनी का कहना है कि हर फिल्म को बनाने में उनका अच्छा-खासा पैसा लगता है, उन्हें इसके मैनेजमेंट का पूरा ध्यान रखना पड़ता है. इसके अलावा ये फिल्म सारा अली खान के लिए भी बहुत जरूरी है. इस फिल्म से वो अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं.

Advertisement

KriArj Entertainment ने अभिषेक की कंपनी (GITS) को कोर्ट तक घसीट लिया था. अभिषेक की कंपनी ने सफाई देते हुए कहा था कि KriArj के साथ उनका कॉन्ट्रेक्ट 15 जनवरी, 2018 तक का ही था और उनकी डीलिंग और लेन देन में पारदर्शिता का अभाव देखने को मिला है.

'केदारनाथ' से सारा अली खान का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें PHOTO

GITS का कहना है कि उन्होंने अपनी तरफ से किसी तरह के झूठे बयान नहीं दिया. जबकि  KriArj कंपनी का ये रुख फिल्म की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. फिलहाल दोनों के बीच सुलह होते हुए दिख रही है और फिल्म की शूटिंग फिर से रफ्तार पकड़ने को तैयार है.

Advertisement
Advertisement