scorecardresearch
 

अक्षय-परिणीति की फिल्म केसरी की शूटिंग खत्म, ये है रिलीज डेट

फिल्म गोल्ड के बाद अक्षय कुमार केसरी में नजर आएंगे. मूवी की शूटिंग खत्म हो गई है. जानें किस दिन रिलीज होगी केसरी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा
अक्षय कुमार-परिणीति चोपड़ा

Advertisement

साल 1897 के सारागढ़ी युद्ध पर आधारित एक्टर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी की शूटिंग खत्म हो गई है. मूवी 21 मार्च, 2019 को रिलीज होगी. राजस्थान में सोमवार को फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अक्षय-परिणीति ने सोशल मीडिया पर रिलीज डेट का ऐलान किया.

अक्षय ने सिख अंदाज में अपनी एक फोटो साझा करते हुए लिखा, "और केसरी की शूटिंग पूरी हुई. जो मुझे गौरवान्वित करती है. 21 मार्च, 2019 को यह जंग देखने के लिए तैयार हो जाओ."

And it’s a wrap for #Kesari...a film which swells up my chest with immense pride. Get ready to witness the bravest battle ever fought on 21st March, 2019. ‪@parineetichopra @karanjohar @apoorva1972 #AnuragSingh #SunirKheterpal #CapeOfGoodFilms @dharmamovies #AzureEntertainment @zeestudiosofficial

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Advertisement

फिल्म के कलाकारों और टीम का शुक्रिया अदा करते हुए परिणीति ने ट्वीट कर लिखा, "जब भी मैंने कोई युद्ध आधारित फिल्म देखी, तो वह उन बहादुर पुरुषों की प्रेम कहानी रही, जिनसे मुझे प्रेरणा मिली. इस बेहतरीन अनुभव का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं. अक्षय सर, करण जौहर और अनुराग सर शुक्रिया. इस बेहतरीन यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए. आपने उन खूबसूरत फिल्मों में से एक बनाई है, जिसे लोग देखेंगे."

केसरी को अनुराग सिंह ने डायरेक्टर किया है. फिल्म करण जौहर की प्रोडक्शन हाउस 'धर्मा' के बैनर तले बनी है. केसरी में अक्षय कुमार का सिख लुक चर्चा में बना हुआ है.

Anytime I watched a war movie, it was the love story of those brave men that kept me going.. so proud to be a part of this epic experience!!! Thank you Akshay sir, Kjo and Anurag sir for allowing me to be a part of your vision. You all have made one of the most beautiful movies people will ever see!! People - Don’t miss it on 21st March 2019!!! #KESARI 🔸🔶 @akshaykumar @karanjohar @dharmamovies @apoorva1972 #AnuragSingh #CapeOfGoodFilms #SunilKheterpal

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

क्या है केसरी की कहानी

Advertisement

केसरी एक पीरियड ड्रामा मूवी है. ये चर्चित सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड है, जो 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी-सी टुकड़ी और अफगानी सेना के बीच हुई थी. इस लड़ाई में ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार की तादाद वाली अफगानी सेना का मुकाबला किया था.

Advertisement
Advertisement