इस हफ्ते सिनेमाघरों में सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा और रैपर बादशाह की फिल्म खानदानी शफाखाना रिलीज हुई है. फिल्म को सोशल मीडिया पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. खानदानी शफाखाना में सोनाक्षी की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है. क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिला-जुला रिव्यू मिला है.
सोशल मीडिया पर खानदानी शफाखान के बारे में यूजर्स पॉजिटिव कमेंट्स लिख रहे हैं. सोनाक्षी की अदाकारी को काफी पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- फिल्म के सीन्स यादगार हैं, डायलॉग बेहतरीन हैं, कलाकारों की एक्टिंग भी शानदार है. लोगों का कहना है कि इस मूवी को जरूर देखा जाना चाहिए. वहीं बादशाह की नैचुरल एक्टिंग देख लोगों को बिल्कुल अंदाजा नहीं हो रहा कि ये उनकी पहली फिल्म है.
Watched #KhandaaniShafakhana What a Film!😍 @sonakshisinha is flawless her Best performance so far @Its_Badshah uuff so natural and effortless❤️@varunsharma90 ur on a roll @shilpidasgupta_ and @MrigLamba u guys have winner🙌
Guys MUST MUST WATCH!! #HighlyRecommended 🙏
— Simmran K Mundi (@SimrankMundi) August 2, 2019Advertisement
A stellar performance yet again by @sonakshisinha ! And hats off to the eternal bad boy @Its_Badshah on his silver screen debut! #KhandaaniShafakhana #LetsTalkAboutSexyBaby!!!
— Amul Vikas Mohan (@amul_mohan) August 1, 2019
#KhandaaniShafakhana is Brave attempt on Taboo subject but enough to make some noise. The content could have been explored far better but the constructive mindset and typical Feature film materials spoiled the USP. Infraction of main Focus made it a Below Average film.
4/10* pic.twitter.com/LQud5vb7wp
— $@M (@SAMTHEBESTEST) August 1, 2019
खानदानी शफाखाना मूवी का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है. फेमस रैपर बादशाह इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म फर्स्ट डे 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन निकाल सकती है. बॉक्स ऑफिस पर जजमेंटल है क्या पहले से बनी हुई है. इससे खानदानी शफाखाना को नुकसान पहुंच सकता है. बाकी तो फिल्म को लेकर बने वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा.
Memorable scenes, funny dialogues and great performance from @sonakshisinha @Its_Badshah@varunsharma90 is a complete package of entertainment 😍❤️#KhandaaniShafaKhana pic.twitter.com/0D1vXWSJ53
— Kay. (@RAslisona) August 1, 2019
Sonakshians very proud to see you explore and experiment different roles.
You are so full of life grounded and an exceptional talent and you deserves what she should get, that is Appreciation!❤️❤️
Best luck for #KhandaaniShafakhana @sonakshisinha pic.twitter.com/DOB5HODIiI
— Kay. (@RAslisona) August 1, 2019
खानदानी शफाखाना हमारे समाज में टैबू माने जाने वाले सेक्स जैसे बोल्ड कंटेंट को कॉमेडी के रुप में परोसती है. मूवी में सोनाक्षी सिन्हा एक ऐसी लड़की की भूमिका में हैं जो फर्टिलिटी क्लिनिक चलाना चाहती हैं. सोनाक्षी के लिए ये फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट हो सकती है. वैसे भी उनकी पिछली ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं. अलग कंटेंट की मूवी होने के चलते दर्शक खानदानी शफाखाना को देखने के लिए सिनेमाघरों में जुट सकते हैं.