वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म निर्माता एकता कपूर और फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली की नई फिल्म लैला मजनू का पोस्टर जारी किया गया है. ये बॉलीवुड की पुरानी फिल्म लैला मजनू का रिक्रियेशन है.
फिल्म की निर्माता कंपनी बालाजी मोशन पिच्चर्स ने ये जानकारी अपने ट्विटर पेज पर डाली जिसे फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिये शेयर किया. पोस्ट में इम्तियाज और एकता की साथ में एक फोटो है इसके अलावा फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया है.
पोस्टर में फिल्म के निर्देशक साजिद अली का नाम लिखा है. साथ ही फिल्म के निर्माता एकता कपूर, शोभा कपूर, प्रिती अली और इम्तियाज अली के नाम का जिक्र किया गया है. पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी बताया गया है. फिल्म 4 मई को सिनेमाघरों में उतारी जाएगी.Some love stories never die... they get retold by passionate storytellers... Presenting the teaser poster of Ekta Kapoor and Imtiaz Ali's #LailaMajnu. pic.twitter.com/4whJObP4MQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 14, 2018
कुमकुम भाग्य ने पूरे किए 1000 एपिसोड, एकता कपूर ने मनाया जश्न
इसके साथ कैप्शन में लिखा है कि कुछ प्रेम कहानियां कभी नहीं मरती. उन्हें अलग-अलग अंदाज में फिर से बताया जाता है. बता दें कि इस फिल्म से पहली दफा इम्तियाज अली और एकता कपूर ने साथ में कोलॉब्रेट किया है.
75 की उम्र में जितेंद्र पर यौन शोषण का आरोप, भागकर की थी शादी
एकता ने भी फिल्म के बारे में ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म को ट्विस्ट के साथ दोबारा रिक्रियेट करने को लेकर वो खुश हैं. उन्होंने कहा कि वो बेहतरीन स्टोरी टेलर इम्तियाज अली के साथ इस एपिक लव स्टोरी में काम करने को लेकर एक्साइटेड हैं.