scorecardresearch
 

बॉलीवुड की एक और फिल्म रिलीज से पहले लीक, इस बार शि‍कार बने इमरान हाशमी

इमरान हाशमी की फिल्म 'राज रीबूट' ऑनलाइन लीक. इस घटना से आहत इमरान ने ट्विटर पर फैन्स से फिल्म को थि‍एटर में देखने की गुजारिश की.

Advertisement
X
'राज रीबूट'
'राज रीबूट'

बॉलीवुड में फिल्मों के रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक होने के मामले थम नहीं रहे हैं. बॉलीवुड की एक और फिल्म रिलीज से पहले लीक हो गई है. यह फिल्म है इमरान हाशमी की 'राज रीबूट'. 16 सितंबर को रिलीज होने जा रही यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. इससे आह‍त इमरान हाशमी ने ट्वीट भी किया है.

Advertisement

इमरान हाशमी ने अपने ट्वीट में फैन्स से गुजारिश की है कि वे उनकी फिल्म को थि‍एटर्स में ही देखें. इमरान हाशमी ने ट्वीट किया, ट्विटर को मैं अपने फैन्स के साथ कनेक्ट कर पाने का एक शानदार जरिया मानता हूं. मेरे लिए यह एक परिवार जैसा है. लेकिन जैसे ही मैंने कुछ देर पहले ट्विटर पर देखा कि मेरी हॉरर फिल्म 'राज रिबूट' ट्रेंड कर रही है तो मुझे पता चला कि यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. बहुत महनत लगती है एक फिल्म बनाने में चाहे वो अच्छी हो या बुरी. बहुत से लोग अपको एंटरटेन करने में जी जान लगा देते हैं. पिछले कुछ समय से पाइरेसी जैसी समस्या का कई लोग सामना कर रहे हैं. कई फिल्में रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं. मैं इसके लिए किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता, बस यह गुजारिश करना चाहूंगा कि आप फिल्म को थि‍एटर में देखें.'

Advertisement

 

यह साल बॉलीवुड फिल्मों के भाग्य के लिए अच्छा मालूम नहीं पड़ रहा क्योंकि इमरान हाशमी की फिल्म के अलावा सलमान खान की 'सुल्तान', सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' तक ऑनलाइन लीक का शिकार हो चुकी है. इस साल रिलीज से पहले लीक होने वाली फिल्मों की लिस्ट में 'उड़ता पंजाब', 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement