उत्तर प्रदेश में फिल्म ‘मसान’ और ‘जां निसार’ को एंटरटेनमेंट टैक्स से मुक्त कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला किया गया.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने प्रदेश में हिन्दी फिल्म ‘मसान’ को एंटरटेनमेंट टैक्स से मुक्त करने का फैसला किया है. इस फिल्म की पूरी शूटिंग वाराणसी में की गई है. इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई यह फिल्म ‘इंटरनेशनल फेडरेश आफ फिल्म क्रिटिक अवार्ड’ और ‘ए स्पेशल ज्यूरी प्राइज फार प्रामिसिंग डेब्यू फिल्म’ के रूप में दो अवॉर्ड जीत चुकी है.
मंत्रिपरिषद ने इसके अलावा फिल्म ‘जां निसार’ को भी एंटरटेनमेंट टैक्स से छूट देने का फैसला किया है. इस फिल्म की भी पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही की गयी है. यह फिल्म साम्प्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देती है. इसके साथ ही यह अवध की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दिखाते करते हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की तस्वीर भी दिखाती है.