सेक्स कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' का टीजर रिलीज किया गया है. इसमें सनी लियोनी का 'नॉटी अवतार' एक बार फिर सामने आया है. फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी, लेकिन फिल्ममेकर्स ने हाइप क्रिएट करना अभी से शुरू कर दिया है.
सनी लियोन का नाम जिस भी चीज से जुड़ जाता है, वह चीज रातोंरात फेमस हो
जाती है. इससे पूरे प्रोडक्ट को फायदा होता है. शायद इसी बात को ध्यान में
रखते हुए ही मिलाप जवेरी ने उन्हें अपनी सेक्स कॉमेडी 'मस्तीजादे' में लिया
है. सनी अपने दम पर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खींच
ले जाने की ताकत रखती हैं, जैसा उन्होंने रागिनी एमएमएस-2 में
किया.
कुछ दिनों पहले 'मस्तीजादे' का पोस्टर जारी किया गया था, तो अब एक टीजर जारी किया गया है. टीजर में 'लैला लेले' यानी सनी केला ऑफर कर रही हैं. प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशन्स के बैनर तले बनी फिल्म को 'ग्रैंड मस्ती फेम' मिलाप जावेरी डायरेक्ट कर रहे हैं.
देखिए फिल्म 'मस्तीजादे' का टीजर-