कॉमेडी ट्रेजडी पर बेस्ड फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर को देखकर यह साफ जाहिर है कि इस फिल्म की कहानी काफी अनोखी है.
इस फिल्म की कहानी असल जिंदगी की घटना पर बेस्ड है. फिल्म की कहानी अर्जुन नाम के शख्स के इर्द गिर्द घूमती है. अर्जुन के किरदार में एक्टर राहुल बग्गा नजर आएंगे. अर्जुन खुद पर लगाए गए एक इल्जाम में ऐसे फंसते हैं कि अंत तक उनकी कानून से लड़ाई जारी रहती है.
'मिस टनकपुर हाजिर हों' हरियाणा के एक गांव टनकपुर की पृष्ठभूमि पर बनी राजनैतिक व्यंग्य है, जिसमें एक जोखिमभरी प्रेमकहानी भी है. टनकपुर का प्रधान सुआलाल गंदास (अनु कपूर) खाप पंचायत में निहित अधिकारों के साथ गांव पर शासन करता है. सुआलाल ने अपनी से काफी छोटी उम्र की लड़की माया (ऋषिता) से शादी की है. लेकिन माया को अपनी उम्र के लड़के अर्जुन (राहुल) से प्यार हो जाता है. इस बात का पता चलने के बाद सुआलाल और उसके दोस्त अर्जुन पर 'मिस टनकपुर' के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए उसे अपमानित करते हैं.
इस फिल्म में अनू कपूर, ओम पुरी, रवि किशन, हर्षिता भट्ट, संजय मिश्रा, कमलेश गिल जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 19 जून को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता विनोद कापड़ी हैं.
इनपुट: IANS