scorecardresearch
 

Film Wrap: अमेरिका में भी पद्मावत का जलवा, करण, करीना और शाहिद के बच्चे दिखेंगे साथ

बॉलीवुड और छोटे परदे की बड़ी खबरें जानिए एकसाथ. एक ओर जहां भारत के बाद अब पद्मावत अमेरिका में भी सराही जा रही है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में ऐसा मौका आने वाला हैं, जब सभी बड़े स्टार्स के बच्चे एकसाथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
पद्मावत, करण जौहर
पद्मावत, करण जौहर

Advertisement

बॉलीवुड और छोटे परदे की बड़ी खबरें जानिए एकसाथ. एक ओर जहां भारत के बाद अब पद्मावत अमेरिका में भी सराही जा रही है, वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड में ऐसा मौका आने वाला हैं, जब सभी बड़े स्टार्स के बच्चे एकसाथ नजर आएंगे.

अमेरिका में भी पद्मावत का जलवा, बास्केटबॉल मैच में घूमर गाने पर डांस

फिल्म पद्मावत का क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखने को मिल रहा है. फिल्म और उसके गानें दुनियाभर में पसंद किए जा रहे हैं. हाल ही में अमेरिका में NBA के एक मैच के दौरान चियरलीडर्स फिल्म के गाने घूमर पर थिरकती नजर आईं.

फिल्म पद्मावत को पिछले कुछ समय काफी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान जितनी मुसीबतों का सामना फिल्म ने किया, उसे उतना ही फायदा भी हुआ. पिछले एक सालों में फिल्म की जितनी चर्चा हुई है कि फिल्म देश के बाहर भी पॉपुलर हो गई. फिल्म को कई सारे बड़े देशों में रिलीज किया गया.

Advertisement

अनिल कपूर की दुकान से राजकुमार राव ने खरीदा सैनेटरी पैड! मिली तारीफ

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पैडमैन का प्रमोशन तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कर रहे हैं. अब इसमें अनिल कपूर और राजकुमार राव का नाम भी जुड़ गया है. इन दो स्टार्स ने नए तरह से फिल्म को सपोर्ट किया है.

अन‍िल कपूर और राजकुमार राव ने एक वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है. इसमें अनिल कपूर एक मेडिकल शॉप के ओनर के रोल में दिख रहे हैं और राजकुमार राव ग्राहक बनकर उकी शॉप में पैड खरीदने पहुंचते हैं. अनिल जब राव को बेबाक तरीके से पैड खरीदते देखते हैं तो वे उनकी प्रशंसा करते हैं. वे कहते हैं कि यदि आप जैसे मर्द खुलकर ये सब चीजें खरीदने लगें न तो औरत की लाइफ कितनी आसान हो जाए.' दोनों ही स्टार ने अक्षय की फिल्म के लिए चलाए जा रहे कैंपेन Padmanchallenge का सपोर्ट किया.  दोनों ही फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में साथ नजर आने वाले हैं.

इस मौके पर लगेगा करण, करीना और शाहिद के बच्चों का जमावड़ा

बॉलीवुड सितारों की मुलाकात तो पेज थ्री पार्टियों के जरिए हो जाती हैं, लेकिन इनके बच्चे कभी-कभार ही मिलते हैं. हाल ही में एक ऐसा मौका आने जा रहा है, जब बड़े स्टार्स के छोटे बच्चे आपस में मस्ती करते नजर आएंगे. ये मौका है करण जौहर के बेटे यश और बेटी रूही के पहले जन्मदिन का.

Advertisement

सात फरवरी को करण जौहर अपने बच्चों का जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सैफ अली खान और करीना अपने बेटे तैमूर के साथ पार्टी में पहुंचेंगे. साथ ही शाहिद कपूर और मीरा भी बेटी मीशा के संग नजर आएंगे.  आदित्य और रानी मुखर्जी की बेटी को भी न्योता मिला है.

PHOTOS: बिग बॉस के बाद स्विट्जरलैंड में इस एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे प्रियांक!

प्रियांक शर्मा ने बिग बॉस 11 के मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में अपनी जगह बनाई थी. वे बिग बॉस के घर में दो महीने से ज्यादा रहे. अब प्रियांक का फिर टीवी पर लौटने का इंतजार हो रहा है. वे पहरेदार पिया की स्टार तेजस्वी प्रकाश के साथ स्व‍िट्जरलैंड की वादियों में शाही अंदाज में रोमांस करते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर प्रियांक और तेजस्वी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. बता दें कि ये हकीकत में नहीं, बल्क‍ि 'स्व‍िस वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' सीरीज के लिए हो रहा है. यह जल्द एक चैनल पर ऑन एयर होगा.

'पीरियड में जो कपड़ा यूज करती हो, उससे मैं स्कूटर भी साफ नहीं करूंगा'

अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन 9 फरवरी को रिलीज हो रही है. ये फिल्म अरुनाचलम मुरुगनांथम की कहानी पर आधारित है. अक्षय उनका किरदार निभा रहे हैं. मुरुगनांथम ने सस्ता सैनेटरी पैड बनाकर करोड़ों महिलाओं की जिंदगी बदल दी. उन्होंने लाखों में आने वाली सैनेटरी पैड मैन्यूफैक्चरिंग मशीन की लागत सिर्फ 75 हजार रुपए कर दी. जानिए ये कैसे संभव हुआ.

Advertisement

अरुनाचलम मुरुगनांथम ने जब देखा कि उनकी पत्नी अपनी माहवारी के समय में गंदे कपड़े का इस्तेमाल कर रही हैं. उन्हें ये अनहाइजीनिक लगा. उन्होंने पत्नी से कहा, ' आप जो पीरियड्स में कपड़ा इस्तेमाल करती हो, उससे मैं स्कूटर भी साफ नहीं करना चाहूंगा.' जब पत्नी से सैनेटरी पैड इस्तेमाल न करने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि वे इसे अफोर्ड नहीं कर सकतीं.  ये हर महीने का खर्च है. मुरुगनांथम को हैरानी हुई कि 10 पैसे की कीमत वाली कॉटन से बना पैड 4 रुपए यानी 40 गुना ज्यादा दाम में क्यों बेचा जाता है. इसके बाद अरुनाचलम ने खुद ही सैनेटरी पैड बनाने का फैसला लिया.

Advertisement
Advertisement