बॉलीवुड और टीवी की दिनभर की बड़ी खबरें जानिए एक साथ. असमिया सिंगर पपॉन पर एक रियलिटी शो की कंटेस्टेंट को गलत तरीके से किस करने का आरोप लगा है. एक अन्य खबर के मुताबिक सलमान खान के पास उस फिल्मकार के बेटे के लिए समय नहीं है, जिन्होंने बतैार स्टार उन्हें पहली फिल्म दी. जानिए ऐसी ही खबरें.
वायरल वीडियो पर बोले पपॉन- मैं 2 बच्चों का पिता, लोगों की राय शर्मनाक
असमिया सिंगर पपॉन पर वॉयस ऑफ इंडिया के एक कंटेस्टेंट को गलत तरह से किस करने का आरोप लगा है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट की वकील रुना भुइयां ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि, पहले कंटेस्टेंट के पिता और अब खुद सिंगर ने बयान जारी कर पूरे मामले पर लोगों के गलत आकलन की आलोचना की है.
पपॉन ने टि्वटर पर एक लंबा-चौड़ा लेटर जारी कर अपनी सफाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'जो आरोप मेरे खिलाफ पिछले दिनों लगाए गए, मैं उनसे काफी आहत हूं. जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मैं कितना स्नेही और बातचीत करने वाला इंसान हूं. 11 साल की एक बच्ची के लिए अपना प्यार दिखाना, जिसका मैं मेंटर हूं, मेरे लिए कोई एलियन कॉन्सेप्ट नहीं है. आपको ध्यान देना चाहिए कि ये वीडियो मेरी फेसबुक लाइव में है. यदि इसमें कोई कुछ आपत्तिजनक होता तो मैं खुद ही क्यों इसे प्रमोट करता.'
उन्होंने आगे लिखा, मेरी लोगों से गुजारिश है कि इस मैटर को आगे बढ़ाना बंद करें और सोचें कि ये उनके लिए कितना नुकसानदायी होता होगा, जो इससे जुड़े हैं. पिछले 14 सालों से मैं एक प्यारी पत्नी के साथ रह रहा हूं और मेरे दो बच्चे हैं. इस मामले में एक छोटी बच्ची है जिसकी पहचान किसी तरह से गोपनीय नहीं रखी गई. लोगों के एकदम से नतीजे निकालने से हम दोनों का परिवार बबार्द हो रहा है.
जिसने बनाया सुपरस्टार, उसके बेटे की फिल्म के लिए नहीं है सलमान के पास वक्त
सूरज बड़जात्या ने सलमान खान को फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में सुपरस्टार बनाया था. सोलो हीरो के तौर पर सलमान की ये पहली फिल्म थी. सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश बतौर डायरेक्टर अपनी डेब्यू फिल्म में सलमान खान को कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन खबर है कि दबंग खान के पास उनके प्रोजेक्ट के लिए टाइम ही नहीं है.
सलमान खान इन दिनों बॉलीवुड के बिजी स्टार्स में से एक हैं. उनकी कई सारी फिल्में लाइन में हैं. रेस-3, किक-2, भारत और दबंद-3 की व्यस्तता की वजह से एक्टर सूरज बड़जात्या के बेटे की फिल्म को डेट्स नहीं दे पा रहे हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अवनीश पिछले साल ही फिल्म की शूटिंग शुरू करना चाहते थे. लेकिन एक्टर के बिजी शूटिंग शेड्यूल की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया.
बॉडी शेमर्स को चंद्रमुखी का जवाब, बिकिनी पहनने में कोई शर्म नहीं
चंद्रमुखी चौटाला फेम टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक इन दिनों पति के साथ गोवा में हॉलीडे मना रही हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कविता ने अपनी एक बिकिनी फोटो शेयर करते हुए महिलाओं को अपने शरीर को लेकर शर्म करने और बॉडी शेमिंग जैसी बातों पर ध्यान न देने की बात कही है.
कविता की इस वेकेशन की कई फोटोज वायरल हो रही हैं लेकिन उनकी एक फाेटो पर लिखा कैप्शन उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कविता ने लिखा है कि ये पोस्ट उन सभी महिलाओं के लिए है जो बिकिनी पहनना चाहती हैं लेकिन अपनी बॉडी के कवर्स से उन्हें शर्म आती है. मुझसे बेहतर ये कौन जान सकता है लेकिन मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि हम सबकी बॉडी पर थोड़ा फैट होना चाहिए, स्कार्स भी और सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस भी. माफ करना सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस सिर्फ मेरे लिए था आपके लिए नहीं. कुछ बर्थ मॉर्क्स भी जिन्हें हटाने के लिए हम कई क्रीम और उपाय करते हैं.
ये हैं शेखर कपूर की बेटी, इस शर्त पर फिल्में करने को तैयार
शेखर कपूर ने न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि हॉलीवुड फिल्में भी बनाई हैं. फिल्मकारों की ग्लोबल फ्रेटर्निटी में उन्हें काफी सम्मान दिया जाता है. अब चर्चा शेखर कपूर की बेटी कावेरी के बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू की है. हाल ही में खबर आई कि वे एक शर्त पर अपना एक्टिंग करियर शुरू करने को तैयार हैं.
शेखर कपूर ने 1999 में एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णामूर्ति से शादी की थी. सुचित्रा एक्ट्रेस, सिंगर और पेंटर हैं. उनसे शेखर की एक बेटी कावेरी हैं. कावेरी भी म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं. शेखर कपूर ने कावेरी के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, मैंने कावेरी से पूछा कि क्या वह मेरी फिल्म में एक्टिंग करेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, 'यदि मुझे म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिले तो जरूर.' ये आत्मविश्वास है.
5 साल रिलेशनशिप फिर सगाई, ऐसे हुआ था अभिषेक-करिश्मा का ब्रेकअप?
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर अबु धाबी में हुई मोहित मारवाह की शादी में सालों बाद एक छत के नीचे नजर आए. दोनों इस सेलिब्रेशन में सामान्य दिखे. करिश्मा ने श्वेता बच्चन के साथ तस्वीर भी खिंचाई. लेकिन इतने सालों बाद भी ये रहस्य बना ही है कि आखिर अभिषेक और करिश्मा की सगाई क्यों टूटी थी.