scorecardresearch
 

Film Wrap: बवाल के बीच पद्मावत की एडवांस बुकिंग, घर पहुंचीं शिल्पा का पटाखों से स्वागत

कई राज्यों में हो रहे विरोध के बावजूद पद्मावत की एडवांस बुकिंग जारी है. दूसरी ओर बिग बॉस की विनर शिल्पा शिंदे का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज और क्या रहा खास जानें:

Advertisement
X
पद्मावत पोस्टर, श‍िल्पा श‍िंदे
पद्मावत पोस्टर, श‍िल्पा श‍िंदे

Advertisement

कई राज्यों में हो रहे विरोध के बावजूद पद्मावत की एडवांस बुकिंग जारी है. दूसरी ओर बिग बॉस की विनर शिल्पा शिंदे का घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज और क्या रहा खास जानें:

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत को रिलीज होने में अब चार ही दिन बचे हैं. गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में अब तक फिल्म का विरोध जारी है लेकिन जिन शहरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही है उसके लिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.फिल्म के ट्विटर हैंडल पर भी फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए लिंक शेयर किया गया है और फैन्स को रिलीज के ए‍क दिन पहले यानी 24 जनवरी को फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक करवाने के लिए जानकारी दी गई है. फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर फैन्स खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज डेट रद्द होने के बाद अब 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में रोमांच दोगुना हो गया है. हालांकि लगातार विरोध के चलते देश के कई राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के फि‍ल्म पर लगे बैन को हटाए जाने के फैसले के बावजूद गुजरात और राजस्थान में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है. लेकिन ऐसे कई शहर हैं जिनमें धड़ाधड़ फिल्म की एडवांस बुकिंग जारी है. बुक माई शो पर फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए कई मजेदार वीडियोज भी अपलोड किए गए हैं.

चीन में आमिर की इस फिल्म ने 2 दिन में कमाए 100 करोड़ रुपए

दंगल और पीके के बाद आमिर खान की एक और फिल्म चीन में अच्छा कारोबार कर रही हैं. ये है जायरा वसीम स्टारर सीक्रेट सुपरस्टार. इस फिल्म ने आमिर की ही फिल्म दंगल का रिकॉर्ड तोड़ा है. फिल्म ने पहले दिन दंगल से ज्यादा कमाई की और सिर्फ 2 दिन 100 करोड़ रुपए कमा लिए.

सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले दिन 43 करोड़ रुपए कमाए. दूसरे दिन फिल्म का कुल कारोबार 110 करोड़ रुपए हो गया है. तरण आदर्श ने बातया गया कि शुक्रवार को फिल्म ने 68.6 लाख डॉलर और शनिवार को 1 करोड़ डॉलर कमाए. बता दें कि आमिर की फिल्म पीके भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है. सीक्रेट सुपरस्टार आमिर की तीसरी फिल्म है, जो चीनियों में पसंद की जा रही है.

Advertisement

PHOTOS: उर्वशी ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, ढंग की ड्रेस पहनने की नसीहत

63वें जिओ फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला ब्लैक ड्रेस में पहुंची. ये काफी चर्चा में रही. लेकिन जब इसकी तस्वीरें उर्वशी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो तारीफ के बजाय ट्रोलिंग होने लगी.

उर्वशी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्मफेयर अवॉर्ड में, लेडी इन ब्लैक. कैप्शन में उर्वशी ने हेट स्टोरी 4 का भी उल्लेख किया. इन तस्वीरों में उर्वशी ब्लैक ड्रेस में बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं.फैंस ने कमेंट कर उर्वशी को ठीक ढंग से ड्रेस पहनने की नसीहत दी. कई यूजर्स ने अपशब्द भी लिखे तो उनके इस लुक की तारीफ करने वाले भी कम नहीं थे.

घर पहुंची शि‍ल्पा का सोसायटी ने पटाखों से किया स्वागत, हुईं भावुक

बिग बॉस 11 विनर बनने के बाद शि‍ल्पा इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं. हर तरफ भाबी जी... शि‍ल्पा लोगों की तारीफें बंटोर रही हैं. टीवी शोज, इंटरव्यू और इवेंट्स पर शि‍ल्पा का जोरों शोरों से स्वागत किया जा रहा है.

मुंबई में शि‍ल्पा के घर की सोसायटी द्वारा उनके पहुंचते ही पटाखे चलाए जाते हैं. दरअसल शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही श‍िल्पा शि‍ंदे बिग बॉस जीतने के बाद अपने घर पहुंचती तो उनका स्वागत पटाखों के साथ होता है. शि‍ल्पा लोगों का इस तरह का स्वागत देखकर भाव विभोर हो जाती है. वीडियो में इस तरह के स्वागत को देखकर शि‍ल्पा थोड़ी इमोशनल नजर आती हैं.

Advertisement

वायरल हो रही है रणवीर सिंह की मानुषी छिल्लर के साथ ये सेल्फी

बॉलीवुड में फिल्मफेयर अवॉर्ड को काफी अहम माना जाता हैं. 63 जियो फिल्मेफेयर अवॉर्ड शो में इस बार फिल्मी सितारों का ग्लैमर चर्चा में बना हुआ है.

फिल्मफेयर अवॉर्ड में बॉलीवुड किंगखान शाहरुख से लेकर अक्षय और आलिया भट्ट समेत सोनम कपूर जैसे कई स्टार पहुंचे. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर और रणवीर सिंह की तस्वीर वायरल हुई. इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस का कहना है कि अब इन दोनों को साथ मिलकर एक फिल्म कर लेनी चाहिए.

इस शो की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी जा सकती हैं. मानुषी ने शाहरुख खान, रणवीर के साथ इस शो में डांस भी किया. वहीं रणवीर सिंह की ड्रेस पूरे प्रोग्राम में छाई रहीं. उन्होंने हिंदी सिनेमा की बेहतरीन तमाम फिल्मों के पोस्टर छपी हुई ड्रेस पहनीं थी.

Advertisement
Advertisement